Rajasthan Budget 2025: राजस्थान में अब 150 यूनिट तक बिजली मुफ्त, 1.25 लाख पदों पर होगी भर्ती, जानें- बजट की बड़ी बातें

Rajasthan Budget 2025 Key Highlights: राजस्थान की डिप्टी सीएम एवं वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी) को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए बजट पेश किया। इसमें रोजगार, जलापूर्ति परियोजनाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। साथ ही 9 ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के निर्माण और 150 यूनिट तक मुफ्त बिजली सहित प्रमुख पहलों की घोषणा की गई है

अपडेटेड Feb 19, 2025 पर 3:06 PM
Story continues below Advertisement
Rajasthan Budget 2025 Key Highlights: राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बुधवार को विधानसभा में बजट पेश किया

Rajasthan Budget 2025 Key Highlights: राजस्थान की वित्त मंत्री और डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने बुधवार (19 फरवरी) को विधानसभा में बजट 2025-26 पेश किया। बजट में युवाओं के लिए सरकारी नौकरी की गारंटी, पानी, बिजली और सड़कों से जुड़ी कई प्रमुख योजनाओं की घोषणा की गई है। दिया कुमारी ने आगामी वर्ष में सरकारी विभागों में 1.25 लाख पदों पर भर्ती की घोषणा की है। वित्त मंत्री ने बताया कि सीएम जल जीवन मिशन के तहत दो लाख घरों में पेयजल कनेक्शन, 1,000 ट्यूबवेल और 1,500 हैंडपंप लगाएंगे। साथ ही उन्होंने मुफ्त बिजली यूनिट को 100 से बढ़ाकर 150 करने की घोषणा की है।

वित्त मंत्री ने बताया कि सरकार की योजना 5 लाख नए घरेलू बिजली कनेक्शन और 5,000 बिजली कनेक्शन विशेष रूप से कृषि उपयोग के लिए उपलब्ध कराने की है। इसके अलावा, पात्र परिवारों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही लाभार्थियों के घरों में सौर पैनल लगाए जाएंगे। इन पहलों का उद्देश्य रिनेबल एनर्जी को अपनाना और किसानों को अधिक सहायता प्रदान करना है।

दिया कुमारी ने बजट भाषण में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में हमारी सरकार ने अपने कार्यकाल के प्रथम वर्ष में ही राज्य में विकास के नए कीर्तिमान स्‍थापित करते हुए जनता द्वारा व्‍यक्‍त किए गए विश्वास को सही प्रमाणित किया है।" कुमारी ने कहा, "मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राज्य का सकल घरेल उत्पाद (DGP) 2025-26 में बढ़कर 19,89,000 रुपये से अधिक होने का अनुमान है।"


पानी का कनेक्शन

वित्त मंत्री ने कहा, "हम प्रदेश में विकास की गति को इसी प्रकार निरंतर रख वर्ष 2030 तक 350 अरब डॉलर अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमने अल्प अवधि में ही पूंजीगत व्यय में 40 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि करते हुए 9600 किलोमीटर से अधिक नवीन सड़कों का निर्माण और 13 000 किलोमीटर से अधिक सड़कों का उन्नयन किया है।" उन्होंने घोषणा की है कि करीब दो लाख और मकानों तक पेयजल कनेक्शन उपलब्ध कराये जाएंगे। इस पहल पर 400 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

सवा लाख सरकारी नौकरी की घोषणा

कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार 60,000 करोड़ रुपये की लागत से नौ ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का निर्माण करेगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने चुनाव घोषणापत्र में किए गए 58 प्रतिशत वादे पूरे कर दिए हैं। जबकि पिछले बजट की 73 प्रतिशत घोषणाएं पूरी कर दी हैं। अपने बजट भाषण में उन्‍होंने कहा, "युवाओं को अधिकाधिक रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से सरकारी विभागों एवं राजकीय उपक्रमों में आगामी वर्ष में एक लाख 25 हजार पदों पर भर्तियां करने की मैं घोषणा करती हूं।"

उन्होंने साथ ही राजस्थान रोजगार गारंटी 2025 लाने की भी घोषणा की। दीया कुमारी ने अपने बजट भाषण की शुरुआत वर्ष 2025-26 के लिए राज्य के आय-व्यय अनुमान प्रस्तुत करने के साथ की। इससे पहले बजट सत्र की शुरुआत करते हुए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि सरकार 20 फरवरी को शून्यकाल के बाद विपक्ष द्वारा उठाए गए मुद्दों पर जवाब देगी।

ये भी पढ़ें- LIC Smart Pension Plan: इस प्लान में एक बार करें इन्वेस्ट और जिंदगी भर पाएं पेंशन, रिटायरमेंट के बाद रहेंगे टेंशन फ्री, जानें बड़ी बातें

भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता किरोड़ी लाल मीणा द्वारा लगाए गए फोन टैपिंग के आरोपों पर कांग्रेस राज्य सरकार से जवाब मांग रही है। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 31 जनवरी को राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के अभिभाषण के साथ शुरू हुआ था। राज्यपाल के अभिभाषण पर सरकार की ओर से 7 फरवरी को जवाब दिया गया। इसके बाद 8 से 18 फरवरी तक सदन में अवकाश रहा।

Akhilesh

Akhilesh

First Published: Feb 19, 2025 2:55 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।