3 Idiots Sequel: पर्दे पर वापसी को तैयार रैंचों, अगले साल शुरू होगी 3 ईडियट्स 2 की शूटिंग

3 Idiots Sequel: आमिर खान को रणछोड़दास के रोल में देखने से अगर आपका मन नहीं भरा है, तो खुश हो जाइए। 3 ईडियट्स फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है और इसकी शूटिंग अगले साल शुरू हो सकती है। इस फिल्म के साथ आमिर और करीना की जोड़ी एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी।

अपडेटेड Dec 09, 2025 पर 6:49 PM
Story continues below Advertisement
अगले साल 3 ईडियट्स 2 की शुटिंग भी शुरू हो सकती है।

3 Idiots Sequel: आमिर खान की फिल्म ‘3 ईडियट्स’ किसी परिचय की मोहताज नहीं है। इस फिल्म को फैन और क्रिटिक्स की खूब वाहवाही मिली थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी कमाई के झंडे गाड़ दिए थे। इस फिल्म में रणछोड़दास या रैंचो का रोल देख कर अगर आपका भी मन नहीं भरा है, तो खुश हो जाइए। आमिर खान एक बार फिर इस आईकॉनिक रोल में लौट सकते हैं। खबरों की मानें तो राजकुमार हीरानी और विधु विनोद चोपड़ा की इस फिल्म के सीक्वल की तैयारी शुरू हो चुकी है। अगले साल 3 ईडियट्स 2 की शुटिंग भी शुरू हो सकती है।

एक मीडिया पोर्टल ने सूत्रों के हवाले से कहा है कि मेकर्स उसी कास्ट के साथ सीक्वल बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। 3 इडियट्स लगभग 15 साल पहले क्रिसमस पर थिएटर में रिलीज हुई थी। एक स्रोत ने पिंकविला को बताया, ‘स्क्रिप्ट लॉक हो गई है, और टीम इसके लिए बहुत एक्साइटेड है। उन्हें लगता है कि पहली फिल्म का जादू वापस आ गया है, और यह पहले पार्ट की तरह ही मजेदार, इमोशनल और मीनिंगफुल है।’

प्लॉट के बारे में डिटेल्स शेयर करते हुए, स्रोत ने कहा, ‘फिल्म के क्लाइमेक्स सीन में किरदारों के अलग होने और एक नए एडवेंचर के लिए फिर से मिलने के लगभग 15 साल बाद की कहानी इसमें दिखाई जाएगी।’ वहीं, पिछले कुछ समय से ‘3 इडियट्स’ के सीक्वल पर काम करने के बारे में सोच रहे हिरानी को लगा कि यह पॉपुलर फ्रेंचाइजी को फिर से बनाने का सही मौका है।

इस फिल्म पोर्टल की खबर के मुताबिक हीरानी ने 3 इडियट्स के सीक्वल के दमदार स्क्रीनप्ले के लिए काफी समय दिया है। उनके पास हमेशा 3 इडियट्स 2 के लिए एक आइडिया था, लेकिन वह चाहते थे कि यह एकदम सही हो और कुछ ऐसा हो जो ओरिजिनल की लेगेसी को बनाए रखे।

बता दें, थ्री ईडियट्स 2009 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे आइकॉनिक और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। हालांकि, फिल्म के सीक्वल पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन रीयूनियन की खबर ने सोशल मीडिया पर पहले ही धूम मचा दी है।

खबर है कि राजकुमार हिरानी और आमिर खान ने दादासाहेब फाल्के पर अपनी बहुप्रतीक्षित बायोपिक पर काम रोकने का फैसला किया है, क्योंकि दोनों स्क्रिप्ट से पूरी तरह सैटिस्फाइड नहीं थे।


Prabhas Japan Earthquake Update: भूकंप के समय जापान में मौजूद प्रभास सुरक्षित, ‘राजा साब’ के डायरेक्टर ने दिया अपडेट

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।