Prabhas Japan Earthquake Update: जापान में 7.6 की तीव्रता के भूकंप की खबर आने के बाद दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास के फैंस काफी चिंतित हो गए थे। प्रभास और प्रोड्यूसर शोबू यार्लागड्डा हाल ही में ‘बाहुबली: द एपिक’ की स्पेशल प्रीमियर स्क्रीनिंग के लिए जापान में थे। भूकंप और सुनामी की चेतावनी से परेशान फैंस को बस उनकी सुरक्षा की फिक्र थी। मगर उनकी एक अन्य फिल्म ‘राजा साब’ के डायरेक्टर डायरेक्टर मारुति दसारी ने अब कन्फर्म किया है कि "डार्लिंग" उर्फ प्रभास, सुरक्षित हैं।
सोमवार, 8 दिसंबर को जापान के नॉर्थ-ईस्ट कोस्ट पर रिक्टर स्केल पर 7.6 की तीव्रता का एक जोरदार भूकंप आया। जैसे ही जापान में भूकंप और सुनामी की चेतावनी की खबरें फैलने लगीं, फैंस प्रभास को लेकर परेशान हो गए और यह जानने के लिए बेचैन हो गए कि क्या वह सुरक्षित हैं। डायरेक्टर मारुति के ट्वीट के बाद अब उनके फैंस की जान में जान आ गई है। एक फैन के ट्वीट का जवाब देते हुए, मारुति ने लिखा, ‘डार्लिंग से बात की, वह टोक्यो में नहीं है और सुरक्षित है, कोई चिंता नहीं।’
दरअसल एक फैन ने भूंकप की न्यूज को देखने के बाद एक्स पर प्रभास को लेकर चिंता जताई थी और अपडेट भी मांगा था। इसी फैन के पोस्ट का जवाब देते हुए मारुति ने प्रभास की सुरक्षा को लेकर अहम जानकारी दी। इस संदेश के बाद सोशल मीडिया पर प्रभास के प्रशंसकों ने राहत की सांस ली और डायरेक्टर को अपडेट देने के लिए धन्यवाद किया।
बाहुबलि द एपिक की जापान में हुई स्पेशल स्क्रीनिंग
हाल ही में जापान में प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली: द एपिक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी। इसमें शामिल होने के लिए फिल्म के डायरेक्टर और प्रभास वहां गए हुए थे। भूकंप की खबरों के बीच प्रभास की अगली फिल्म ‘द राजा साब’ भी चर्चा में है। यह फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने जा रही है। पीपल मीडिया फैक्ट्री और आईवीवाई एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस फिल्म में प्रभास के साथ संजय दत्त, निधि अग्रवाल, रिद्धि कुमार और मालविका मोहनन भी नजर आएंगे।