Bigg Boss 19: सलमान खान के साथ नया अध्याय, मिलेगा धमाकेदार मनोरंजन और यादगार पल

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' का इंतजार खत्म होने वाला है, जो 24 अगस्त से जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा। इस बार भी सलमान खान होस्टिंग के मोर्चे पर हैं जो अपने खास अंदाज और मजेदार संवादों से शो में जान डालेंगे।

अपडेटेड Aug 22, 2025 पर 9:20 AM
Story continues below Advertisement

बिग बॉस का नया सीजन 19 अगस्त 24 से शुरू होने वाला है, और इस बार दर्शकों के लिए कुछ अलग और आकर्षक लेकर आ रहा है। सलमान खान इस रियलिटी शो की चमक और भी बढ़ा देगा। बिग बॉस हमेशा से दर्शकों के बीच बड़े उत्साह और चर्चाओं का विषय रहा है खासकर सलमान खान के जुड़ने के बाद से यह शो और भी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है।

इस बार का सीजन एक खास थीम 'घरवालों की सरकार' के साथ आ रहा है, जिसमें मजेदार और ऊर्जावान राजनीतिक झगड़े, बहस और रणनीतियों का नया रंग दिखाई देगा। यह थीम भारतीय संसद की तरह दर्शकों को राजनीतिक मुकाबलों का अनुभव देगी, जिससे शो में मजा दोगुना हो जाएगा। घर के सदस्य अब राजनीतिक कूटनीति और असल जीवन के ट्विस्ट के साथ एक दूसरे के खिलाफ खड़े होंगे।

सलमान खान अपने अंदाज में 'वीकेंड का वार' के दौरान घर के सदस्यों के साथ ठहाकों और बेबाक बातचीत से माहौल गर्माएंगे। उनके फनी, बिंदास और कभी-कभी सख्त अंदाज से शो में ड्रामा और मनोरंजन की भरमार होगी। सलमान खान की होस्टिंग ने हमेशा से बिग बॉस की शोहरत बनाई है और इस बार भी उनकी उपस्थिति दर्शकों की बांध बनाकर रखेगी।


पिछले कुछ सीजन में बिग बॉस को नया जीवन देने में सलमान खान का योगदान भारी रहा है। उन्होंने शो को केवल मनोरंजन तक सीमित न रखते हुए उसमें सामाजिक मुद्दों और संबंधों की भी झलक दी है, जो इसे खास बनाता है। इस बार भी दर्शकों को अपनी जिंदगी के रंगीन पहलुओं को देखने को मिलेंगे, और साथ ही घर में एक बड़े परिवार की तरह सारे सदस्य एक-दूसरे के साथ जुड़े नजर आएंगे।

बिग बॉस 19 की शुरुआत आने में कुछ दिन बाकी हैं, और शो की हर छोटी-बड़ी जानकारी फैंस के लिए उत्सुकता का सबब बनी हुई है। इस बार का सीजन नयी सोच और फॉर्मेट के साथ रियलिटी शो को नए मुकाम पर ले जाएगा।

बिग बॉस के शुरुआती सीजन आज की तुलना में काफी अलग और मजेदार थे। उस वक्त की लड़ाइयां, इमोशन, और झगड़े असली और ताजगी से भरपूर लगे थे। लेकिन आज का बिग बॉस कुछ और ही दिखता है। प्रतियोगी कई बार पहले से सोचे-समझे डायलॉग लेकर आते हैं, जिनमें स्वाभाविकता कम और अभिनय ज्यादा लगता है। झगड़े भी नकली लगते हैं और नाटकीय अमल से बनते हैं। रिश्तों का रंग भी ज्यादा नकली लगता है, जैसे सबकुछ किसी स्क्रिप्ट के अनुसार चल रहा हो।

सबसे बड़ी बात यह है कि बिग बॉस अब उस सांस्कृतिक फेनोमेनन का हिस्सा नहीं रहा, जो वह कुछ साल पहले था। पिछले सीजन में सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी लोगों में क्रेज़ बनी थी, लेकिन अब हर सीजन बस नए-पुराने झगड़ों की पुनरावृत्ति लगता है। धीरे-धीरे शो की असली खुशी और ताजगी खत्म होती जा रही है।

बता दें कि जियोहोस्टर पर शो को पहले देखा जा सकेगा, जिसके बाद कलर्स टीवी पर प्रसारित किया जाएगा। यह डिजिटल और टीवी पर शो देखने का नया अनुभव दर्शकों को मिलेगा। फैंस अब आसानी से अपनी पसंद के अनुसार प्लेटफॉर्म चुन कर बिग बॉस का मजा ले सकेंगे।

Shradha Tulsyan

Shradha Tulsyan

First Published: Aug 22, 2025 8:00 AM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।