आमिर खान की हालिया रिलीज फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ का बॉक्स ऑफिस पर दबदबा कायम है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म अब तक बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ की कमाई कर चुकी है और अब भी पूरी मजबूती के साथ डटी हुई है। फिल्म की सफलता से खुश आमिर और अब अगले प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहे हैं। यूं तो उनके पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, मगर एक फिल्म ऐसी भी है जिसमें वो 27 साल बाद फिर गाना गाने जा रहे हैं।
जी हां, आपने सही सुना है। आमिर 27 साल बाद फिर किसी फिल्म में अपनी आवाज में गाना गाएंगे। यह ऋषिकेश मुखर्जी जॉनर की हल्की-फुल्की कॉमेडी फिल्म होगी, जिसमें आमिर कैमियो करेंगे और दो गाने भी गाएंगे। इस फिल्म में उनके गाने राम संपत कंपोज कर रहे हैं। आमिर ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान यह जानकारी दी। इस प्रोजेक्ट को लेकर वह काफी उत्साहित हैं और उन्हें उम्मीद है कि उनकी आवाज लोगों को पसंद आएगी।
इससे पहले उन्होंने 1998 में आई फिल्म गुलाम में ‘आती क्या खंडाला’ गाना गाया था। ये गाना काफी पॉपुलर हुआ था। मगर इसके बाद उन्होंने किसी फिल्म में गाना नहीं गाया। खुद आमिर ने कहा कि मैंने आती क्या खंडाला गाना मस्ती के लिए गाया था। मैं खुशकिस्मत हूं कि वो काम कर गया। लेकिन इसके बाद उन्होंने गायकी को सीरियसली लिया और तभी से इसकी ट्रेनिंग शुरू कर दी।
इस इंटरव्यू में उन्होंने एक और बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस गाने के बाद से ही मैंने गायकी की ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी। मेरी गुरु हैं सुचेता भट्टाचार्जी और मैं काफी समय से उनसे प्रोफेशनल सिंगिंग की क्लास ले रहा हूं। आमिर लता मंगेश्कर के गानों के बहुत बड़े फैन हैं और उनके दिन की शुरुआत ही लता मंगेश्कर के गानों के साथ होती है।
इसके बाद वह रजनीकांत के साथ फिल्म ‘कुली’ में नजर आएंगे, जिसमें उनका कैमियो है। इसके अलावा वो राजकुमार हीरानी के साथ दादा साहब फाल्के की बायोपिक पर भी काम कर रहे हैं। आमिर एक सुपरहीरो जॉनर वाली फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, जो साउथ के डायरेक्टर लोकेश कनगराज के साथ हो सकती है।