Udaipur Files: राजस्थान का बहुचर्चित कन्हैया लाल टेलर हत्याकांड, जिसने हर किसी की रूह को कपा दिया था। इस पर आधारित विजय राज स्टारर फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को तैयार किया गया है। रिलीज से पहले ही फिल्म पर खूब विवाद हो रहा है। हाल में ही हाई कोर्ट ने फिल्म पर बैन लगा दिया था। इसके बाद अब फिल्म मेकर्स सुप्रीम कोर्ट का दरबाजा खटखटाने पहुंच गए हैं।
फिल्म उदयपुर फाइल्स के निर्माता की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी है। मेकर्स की तरफ से गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। उनका कहना है कि उनकी फिल्म कोई ऐसे मुद्दे पर नहीं बनी है, जिसके बारे में लोगों को पता न हो।
भाटिया ने कहा कि हमारी फिल्म एक सच्ची घटना पर बेस्ड है, जिसमें कन्हैया लाल जैसे मासूम दर्जी की हत्या को दर्शया गया है। फिल्म में साफतौर पर जीवन के मौलिक अधिकारों का हनन कैसे किया गया ये दिखाया गया है। इस तरह से उदयपुर फाइल्स के मेकर्स की तरफ से वरिष्ठ वकील गौरव भाटिया ने सुप्रीम कोर्ट में दलील को पेश किया है।
इस पर अदालत ने दोबारा से सुनवाई की मांग को मान लिया है। अब ये देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या उदयपुर फाइल्स की रिलीज को सुप्रीम कोर्ट की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा। इससे पहले 10 जुलाई को फिल्म की रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट ने रोक लगाने का आदेश 12 घंटे पहले ही दे दिया था, जबकि फिल्म को 11 जुलाई को रिलीज किया जाना था।
बता दें कि उदयपुर फाइल्स 2022 में राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या की कहानी को बताती है। जिसमें दूसरे समुदाय के दो लोगों ने दुकान पर जाकर दर्जी का गला काटकर दिया था। अब निर्माता अमित जानी ने निर्देशक संग मिलकर इस हत्याकांड को फिल्म के रूप में बनाकर फैंस के सामने पेश करने करने का जज्बा दिखाया है। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म में ग्रहण लग गया है।