'लापता होना चाहता हूं', अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट ने सभी को किया हैरान, फिर सामने आई ये सच्चाई

‘हाउसफुल 5’ की सफलता के बाद अभिषेक बच्चन की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा बटोरी है। अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह "लापता" होना चाहते हैं। इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स थोड़े परेशान और हैरान हो गए

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 6:04 PM
Story continues below Advertisement
अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया

Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बेटे और एक्टर अभिषेक बच्चन हाल ही में अपनी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ का कारण चर्चा में हैं। वहीं ‘हाउसफुल 5’ की सफलता के बाद अभिषेक बच्चन की एक सोशल मीडिया पोस्ट काफी चर्चा बटोरी है। हाल ही में अभिषेक बच्चन ने एक पोस्ट शेयर किया था, जिसके बाद सभी फैंस काफी परेशान हो गए थे। हालंकि अब अभिषेक ने इस पोस्ट के अटकलों पर विराम लगा दिया है।

अभिषेक बच्चन के इस पोस्ट ने हैरान थे सभी

अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा पोस्ट किया, जिसने लोगों को हैरानी में डाल दिया। पोस्ट में उन्होंने लिखा कि वह "लापता" होना चाहते हैं। इसे देखकर सोशल मीडिया यूजर्स थोड़े परेशान और हैरान हो गए। हालांकि कुछ घंटों बाद अभिषेक ने साफ कर दिया कि यह पोस्ट एक खास वजह से किया गया था, जिसे अब सबके सामने ला दिया गया है


अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो के साथ लिखा था, "एक बार गायब होना चाहता हूं, भीड़ में फिर से खुद को ढूंढ़ना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब अपनों को दे चुका हूं, अब थोड़ा वक्त अपने लिए चाहता हूं।" इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, "कभी-कभी खुद से मिलने के लिए सबसे ‘गायब’ होना पड़ता है।"

 

अब हुआ ये खुलासा

अभिषेक बच्चन के परिवार में किसी तरह की कोई कलह या परेशानी नहीं है। दरअसल, उनकी हालिया पोस्ट उनकी आने वाली फिल्म की थीम पर आधारित है। इस फिल्म में वह ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं जो पारिवारिक जिम्मेदारियां निभाते-निभाते थक चुका है और अब थोड़ा सुकून चाहता है। करीब एक घंटे पहले अभिषेक ने एक और पोस्ट शेयर की, जिससे यह साफ हो गया कि यह सब एक प्रमोशनल कैंपेन का हिस्सा था। नए पोस्ट में उन्होंने फिल्म का पोस्टर और टाइटल भी साझा किया। पोस्टर में वह एक बच्चे के साथ पेड़ की टहनी पर बैठे नजर आ रहे हैं।

 

आ रही है ये नई फिल्म

फिल्म का नाम है ‘कालीधर लापता’। पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा, “सवालों पर अब फुल स्टॉप! कभी-कभी खो जाना कोई चक्कर नहीं होता, बल्कि यहीं से असली कहानी शुरू होती है- सपनों, उतार-चढ़ाव और उसे मायने देने वाले लोगों से भरी हुई।”

अभिषेक बच्चन की नई फिल्म ‘कालीधर लापता’ 5 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होने जा रही है। अगर उनके वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में वह कॉमेडी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ में नजर आए थे। अभिषेक इससे पहले ‘हाउसफुल 3’ का भी हिस्सा रह चुके हैं, और अब एक बार फिर इस फ्रेंचाइजी में लौट आए हैं। इसके अलावा, वह ओटीटी फिल्मों ‘बी हैप्पी’ और शूजित सरकार की ‘आई वांट टू टॉक’ में भी नजर आ चुके हैं।

'अमिताभ मेरे थे, मेरे हैं और मेरे ही रहेंगे', जब रेखा को घर पर बुलाकर जया बच्चन ने कही थी ये बात

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 19, 2025 5:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।