Credit Cards

'मेरा पति सिर्फ मेरा है!' जया बच्चन ने रेखा को घर बुलाकर दी थी धमकी!

हनीफ जावेरी ने बताया कि, ‘कुली’ फिल्म के सेट पर हुए हादसे के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते में बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा जब अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ, तब जया बच्चन ने एक पत्नी के रूप में बेहद अहम भूमिका निभाई। वहीं जया बच्चन ने एक बार रेखा को अपने घर पर लंच के लिए बुलाया था। उस समय अमिताभ बच्चन घर पर नहीं थे

अपडेटेड Jun 19, 2025 पर 7:14 PM
Story continues below Advertisement
हनीफ जावेरी ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के बीच के रिश्ते को लेकर काफी कुछ बताया

अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते की चर्चा फिल्म इंडस्ट्री में लंबे समय से होती रही है। हालांकि कभी किसी ने खुलकर इनके रिश्ते के बारे में बात नहीं की हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक जब दोनों एक्टर्स के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, तो शादीशुदा अमिताभ बच्चन की पर्सनल लाइफ में काफी उथल-पुथल मच गई थी। इनके रिश्ते पर हाल ही में वेटरन राइटर हनीफ जावेरी ने खुलकर बात की। हनीफ जावेरी ने बताया कि कैसे जया बच्चने ने अपने रिश्ते को संभालने के लिए एक बड़ा कदम उठाया था।

'मेरी सहेली' पॉडकास्ट में बात करते हुए हनीफ जावेरी ने अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा के बीच के रिश्ते को लेकर काफी कुछ बताया। आइए जानते हैं हनीफ जावेरी ने क्या कहा

कब शुरू हुई अमिताभ-रेखा की नजदीकियां?


हनीफ जावेरी ने कहा, अमिताभ बच्चन और रेखा के बीच की नजदीकियां फिल्म 'दो अंजाने' की शूटिंग के दौरान बढ़ीं थी। उन्होंने कहा, “दोनों एक-दूसरे के काफी करीब आ गए थे और कब यह रिश्ता प्यार में बदल गया यह समझ नहीं आया। लेकिन इतना तय है कि दोनों एक-दूसरे को सच में चाहने लगे थे और एक-दूसरे की परवाह करने लगे थे।”

कुली के सेट पर अमिताभ को लगी थी चोट

हनीफ जावेरी ने यह भी बताया कि फिल्म ‘कुली’ के सेट पर हुए हादसे के बाद अमिताभ बच्चन और रेखा के रिश्ते में बड़ा बदलाव आया। उन्होंने कहा, “जब अमिताभ बच्चन का एक्सीडेंट हुआ, तब जया बच्चन ने एक पत्नी के रूप में बेहद अहम भूमिका निभाई। वो दिन-रात अस्पताल में उनके साथ रहीं, उनकी देखभाल की, डॉक्टरों से लगातार संपर्क में रहीं। यह सब देखकर अमिताभ के मन में भी कुछ बदलाव आने लगे और वे धीरे-धीरे रेखा से दूर होने लगे।”

जया ने रेखा को लंच पर बुलाया

हनीफ जवेरी ने उस पल को याद किया जब जया बच्चन ने बड़ी सहजता और साहस के साथ रेखा का सामना किया था। उन्होंने बताया, “कहा जाता है कि जया बच्चन ने एक बार रेखा को अपने घर पर लंच के लिए बुलाया था। उस समय अमिताभ बच्चन घर पर नहीं थे। रेखा को अच्छे से खाना खिलाया और दोनों ने एक-दूसरे से काफी बात की। लेकिन जब रेखा वापस जाने लगीं, तो जया ने उनसे साफ शब्दों में कहा, ‘देखो, अमिताभ मेरे थे, मेरे हैं और हमेशा मेरे ही रहेंगे।’” जया की इस बात ने रेखा को अंदर तक झकझोर दिया। इसके बाद से बाद रेखा ने अमिताभ से पर्सनली और प्रोफेशनली दोनों तरह से पीछे हटने का फैसला किया।

Sitaare Zameen Par: नई फिल्म और नया नियम...'सितारे जमीन पर' के शो के लिए आमिर खान ने लिया ये बड़ा फैसला

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 19, 2025 4:02 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।