Aishwarya Rai Birthday: अभिषेक बच्चन से लेकर अमिताभ बच्चन तक, ऐश्वर्या राय को नहीं किया फैमली ने बर्थडे विश, फिर उड़ीं अनबन की खबरें

Aishwarya Rai Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते 1 नवंबर को 52 साल की हो गई हैं। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को भर-भरकर बर्थडे विश कर रहे थे।

अपडेटेड Nov 02, 2025 पर 11:27 AM
Story continues below Advertisement
ऐश्वर्या राय को नहीं किया फैमली ने बर्थडे विश, फिर उड़ीं अनबन की खबरें

Aishwarya Rai Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन बीते 1 नवंबर को 52 साल की हो गई हैं। ऐसे में फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए एक्ट्रेस को भर-भरकर बर्थडे विश कर रहे थे। लेकिन एक्ट्रेस की ससुराल की तरफ से यानी बच्चन फैमिली में से किसी ने भी ऐश्वर्या राय को सोशल मीडिया या पब्लिक प्लेटफॉर्म पर जन्मदिन की शुभकामनाएं नहीं दी हैं। इसके बाद से अब एक फिर से ये लोगों के लिए हॉट टॉपिक बन गया है। इस बात को लेकर अब नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट एक्ट्रेस की पोस्ट पर कर रहे हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन ने 1 नवंबर को अपना बर्थडे मनाया है। एक्ट्रेस के इस खास दिन पर अभिषेक बच्चन हर साल उनके लिए स्पेशल तस्वीर के साथ एक सोशल मीडिया पोस्ट शेयर करते हैं। लेकिन बीते दिन अभिषेक ने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस के बारे में एक भी पोस्ट नहीं किया, जिसके बाद से कपल के फैंस काफी निराश हैं। ना सिर्फ पति अभिषेक बल्कि ससुर अमिताभ बच्चन, सास जया बच्चन और ननद श्वेता नंदा ने भी ऐश को बधाई नहीं दी। ऐसे में एक बार फिर नेटिजन्स बच्चन फैमिली में अनबन के कयास लगा रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने बहू ऐश्वर्या के बर्थडे पर अपना ब्लॉग शेयर किया था, लेकिन उसमें एक्ट्रेस से जुड़ा कोई जिक्र नहीं किया गया है। बिग बी ने लिखा, "जीवन, एक बहुत ही महत्व पूर्ण टीचर होता है। अगर आप, जो सबक़ सिखाया जाता है, उसे नहीं सीखते, तो वो बार-बार सिखाता है !!" इस पोस्ट के साथ अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है। ये फोटो केबीसी के सेट पर ली गई है। यूजर्स इसे भी अब ऐश्वर्या से जोड़कर देख रहे हैं।

फिल्मों की बात करें तो ऐश्वर्या को पिछली बार 'पोन्नियिन सेलवन II' में नजर आई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार कलेक्शन किया था। एक्ट्रेस बॉलीवुड के पर्दे पर कई सालों से दिखाई नहीं दी है। फैंस उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।


हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।