Paresh Rawal: अक्षय कुमार नहीं हैं परेश रावल के फ्रेंड, बोले- 'फिल्म इंडस्ट्री में तो सिर्फ कलीग...'

Paresh Rawal: परेश रावल ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर रिश्ते प्रोफेशनल होते हैं। उनका मानना हैं कि स्कूल और थिएटर में जिन लोगों से उनकी दोस्ती हुईं है वो ही उनके असली दोस्त हैं। परेश रावल ने ये भी बताया की उनका और अक्षय कुमार के बीच कैसा रिश्ता है

अपडेटेड Apr 28, 2025 पर 5:33 PM
Story continues below Advertisement
परेश रावल और अक्षय कुमार ने एक साथ 'भागम भाग' और 'हेरा फेरी' जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है

Paresh Rawal: एक्टर परेश रावल और अक्षय कुमार ने एक साथ कई हिट फिल्मों में काम किया है। फैंस बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी को काफी पसंद करते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू ने परेश रावल ने बताया की उनके और अक्षय कुमार के बीच कैसा रिश्ता है। एक्टर ने बताया कि फिल्म इंडस्ट्री में ज्यादातर रिश्ते प्रोफेशनल होते हैं। परेश रावल ने बताया कि उनका मानना हैं कि स्कूल और थिएटर में जिन लोगों से उनकी दोस्ती हुईं है वो ही उनके असली दोस्त हैं।

अक्षय को कलीग मानते हैं परेश

द लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान जब परेश रावल से पूछा गया, "क्या अक्षय कुमार उनके दोस्त हैं?" तो उन्होंने पहले कहा, "हां।" फिर उन्होंने यह भी कहा, "फिल्म इंडस्ट्री में कलीग होते हैं, थिएटर में दोस्त होते हैं और स्कूल में जिगर के दोस्त होते हैं। लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में तो कलीग होते हैं।" जब उनसे पूछा गया कि क्या अक्षय कुमार उनके सहकर्मी हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, "हां।"


किनको दोस्त मानते हैं परेश रावल

परेश रावल ने बताया कि उनके सच्चे दोस्तों में नसीरुद्दीन शाह, ओम पुरी और जॉनी लीवर शामिल हैं, जिनके साथ उनकी दोस्ती थिएटर के दिनों में हुई थी। उन्होंने कहा, "मेरे दोस्त वे हैं जिन्हें मैं सम्मान के साथ दोस्त कह सकता हूं। जैसे ओम पुरी साहब, नसीर भाई और जॉनी लीवर। ये वे लोग हैं जिन्हें मैं सच में दोस्त मानता हूं और उस तरह की दोस्ती होती है, जहां आपको लगता है कि आप उन्हें दोस्त कह सकते हैं"

इस फिल्म में नजर आएंगे परेश-अक्षय

परेश रावल अक्षय कुमार को अपना कलीग मानते हैं, लेकिन अक्सर किसी ना किसी मौके पर दोनों एक दूसरे की तारीफ करते रहते हैं। फरवरी में सिद्धार्थ कन्नन को दिए इटरव्यू में परेश ने अक्षय को 'कड़ी मेहनत करने वाला' और 'ईमानदार' बताया। परेश ने कहा, "अक्षय की ईमानदारी शानदार है और वह एक अच्छे फैमिली मैन हैं। उनके साथ बात करना और उनके पास रहना बहुत अच्छा लगता है।"

परेश रावल और अक्षय कुमार ने 'हेरा फेरी', 'वेलकम', 'भागम भाग', 'भूल भुलैया', 'ओएमजी: ओह माय गॉड' जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया है। वे जल्द ही प्रियदर्शन की हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'भूत बांग्ला' और 'हेरा फेरी 3' में भी नजर आएंगे।

Neha Dhupia: एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने लड़ाई के चलते बीच में छोड़ा Roadies XX? शेयर किया ये पोस्ट

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Apr 28, 2025 5:29 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।