Aditya Narayan: 'सभी से गलती...' उदित नारायण के 'किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी' पर बेटे आदित्य ने तोड़ी चुप्पी!

Aditya Narayan: आदित्य नारायण ने कहा कि, मुझसे भी गलतियां हुई हैं। हो सकता है कि यह गलती कैमरे में कैद हो गई हो, लेकिन सच कहूं तो मुझसे और भी कई गलतियां हुई हैं। जब आप जिंदगी को एक बड़े नजरिए से देखते हैं, तो यह समझ आता है कि जो प्यार और अपनापन हमें मिलता है, वो किसी भी आलोचना से कहीं ज्यादा कीमती होता है

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 11:06 PM
Story continues below Advertisement
उदित नारायण के "किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी" पर उनके बेटे आदित्य नारायण ने खुलकर बात की है

Aditya Narayan: बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण अक्सर किसी ना किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। इस साल की शुरुआत में एक महिला फैन को किस करने के बाद उनको काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर सिंगर का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था। वहीं अब इस "किसिंग कॉन्ट्रोवर्सी" पर उनके बेटे आदित्य नारायण ने खुलकर बात की है। इसके साथ ही उन्होंने साल 2017 में वायरल हुए अपने वीडियो पर भी खुलकर बात की।

बता दें साल 2017 में आदित्य नारायण का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एयरलाइन कर्मचारियों से तीखी बहस करते दिखे थे। कर्मचारियों ने उन पर मिसबिहेवियर का आरोप लगाया था, जबकि आदित्य ने इन आरोपों से इनकार किया था।

उदित नारायण के वायरल वीडियो पर क्या कहा


News18 Showsha को दिए एक इटरव्यू में आदित्य नारायण ने इन विवादों पर खुलकर बात की। उदित नारायण से जुड़े एक विवाद पर आदित्य नारायण ने कहा, "सिर्फ इसलिए कि वह अब एक लिविंग लीजेंड बन चुके हैं, इसका ये मतलब नहीं कि वो अचानक कोई देवता बन गए हैं। वो भी बिल्कुल एक इंसान हैं, यकीन मानिए। मैं उनसे रोज बात करता हूं और हमारे बीच अक्सर कई बातों पर डिसएग्रीमेंट भी होती है। ये सब इंसानी रिश्तों और अनुभवों का हिस्सा है। क्या हम अपनी गलतियों से सीखते हैं? बिल्कुल हां। हम भी आम लोगों की तरह हैं, बस फर्क इतना है कि हमारे पास एक खास पेशा है। इसी वजह से हमारी जिंदगी के कुछ पल सोशल मीडिया पर आ जाते हैं, जहां अक्सर नेगेटिविटी को ज्यादा तवज्जो मिलती है।"

उन्होंने आगे कहा, "जैसे शरीर खून से चलता है, वैसे ही सोशल मीडिया निगेटिविटी से चलता है। वहां अच्छी बातों को ज्यादा तवज्जो नहीं मिलती, इसलिए इन्हें हल्के में लेना चाहिए। सबसे जरूरी है कि इंसान अपनी गलती माने और जिम्मेदारी लें, मैं और मेरे पिताजी भी यही करते हैं।"

आदित्य नारायण ने क्या कहा

आदित्य नारायण ने आगे कहा, "धीरे-धीरे इसकी आदत हो जाती है। मैंने कभी नहीं कहा कि मैं परफेक्ट हूं। हम सभी में कुछ न कुछ कमियां होती हैं। जिंदगी एक्सपीरिएंस से भरी होती है, अच्छे अनुभवों से खुशी मिलती है और बुरे अनुभव कुछ सिखा जाते हैं। इंसान होने के नाते, हम सभी से गलतियां होती हैं, और सिर्फ उसी पर किसी को पूरी तरह दोष नहीं दिया जा सकता।

'मुझसे भी गलतियां हुई हैं'

आदित्य नारायण ने कहा, "हां मुझसे भी गलतियां हुई हैं। हो सकता है कि यह गलती कैमरे में कैद हो गई हो, लेकिन सच कहूं तो मुझसे और भी कई गलतियां हुई हैं। जब आप जिंदगी को एक बड़े नजरिए से देखते हैं, तो यह समझ आता है कि जो प्यार और अपनापन हमें मिलता है, वो किसी भी आलोचना से कहीं ज्यादा कीमती होता है।" जब कोई सेलिब्रिटी गलती करता है, तो लोग कुछ समय बाद उसे माफ कर देते हैं। उन्होंने कहा , "लोग कुछ दिनों तक नाराज रहते हैं, लेकिन जैसे ही नया प्रोजेक्ट आता है, गुस्सा कम हो जाता है। हमारे पास कई फायदे हैं और मैं इसे स्वीकार करता हूं। मैं परफेक्ट नहीं हूं, गलतियां होती हैं।"

Sitaare Zameen Par Collection: 'सितारे जमीन पर' को इन फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर! आमिर की फिल्म ने इनको छोड़ा पीछे

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 27, 2025 10:59 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।