Sitaare Zameen Par Collection: 'सितारे जमीन पर' को इन फिल्मों से मिल रही कड़ी टक्कर! आमिर की फिल्म ने इनको छोड़ा पीछे

Sitaare Zameen Par Collection: 'सितारे जमीन पर' फिल्म आमिर की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल भी माना जा रहा है।'सितारे जमीन पर' फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं

अपडेटेड Jun 27, 2025 पर 10:11 PM
Story continues below Advertisement
Sitaare Zameen Par: 'सितारे जमीन पर' फिल्म ने इन फिल्मों के रिकॉर्ड को छोड़ा पीछे

Sitaare Zameen Par Collection: बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बड़े पर्दे पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है। रिलीज के आठवें दिन भी ये फिल्म नए रिकॉर्ड बनाए जा रही है। आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' को काजोल की 'मां' और अक्षय कुमार व विष्णु मंचू की 'कन्नप्पा' से कड़ी टक्कर मिल रही है। हालांकि इन दोनों फिल्मों की कमाई का फाइनल आकड़ा आने के बाद पता चलेगा की इन नई रिलीज का 'सितारे जमीन पर' की कमाई पर कितना असर पड़ा है।

फिल्म ने की कितनी कमाई

Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने अब तक 93.32 करोड़ रुपए से ज्यादा की घरेलू कमाई कर ली है। फिल्म रिलीज से ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बनाए हुए हैं। पहले हफ्ते में दमदार कमाई के बाद फिल्म अब अपने दूसरे वीकेंड में पहुंच गई है। हालांकि 'सितारे जमीन पर' 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से अब सिर्फ कुछ ही दूरी पर है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि फिल्म वीकेंड खत्म होने तक यह आंकड़ा पार कर लेगी।


इन फिल्मों को छोड़ा पीछे

आमिर खान की 'सितारे जमीन पर' ने 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में बड़ी छलांग लगाई है। फिल्म ने ‘जाट’ के 88.26 करोड़ और ‘केसरी चैप्टर 2’ के 92.53 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।

कौन-कौन है फिल्म में

बता दें 'सितारे जमीन पर' फिल्म आमिर की 2007 की फिल्म 'तारे जमीन पर' का सीक्वल भी माना जा रहा है।'सितारे जमीन पर' फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं। वहीं इस फिल्म से कई नए चहेरों ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। वहीं इस फिल्म से अरूश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया है।

The Family Man 3 Teaser Out: अब किस मिशन पर जा रहे श्रीकांत... फैमिली मैन-3 का टीजर हुआ रिलीज

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jun 27, 2025 10:11 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।