Adnan Sami: सिंगर अदनान सामी इन दिनों चर्चा में हैं। इसकी वजह है पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद हुसैन का अदनान की भारतीय नागरिकता पर उठाया गया। हाल ही में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश छोड़ने का निर्देश दिया था। इस खबर को एक भारतीय पत्रकार ने एक्स पर शेयर किया। इस पर पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद ने एक्स पर लिखा कि , फिर अदनान सामी का क्या होगा? फवाद के इस सवाल का जवाब देते हुए अदनान सामी ने एक पोस्ट में कहा, 'इस अनपढ़ बेवकूफ को कौन बताएगा।'
अदनान सामी को 2016 में भारतीय नागरिकता मिली थी। हाल ही में उनका एक पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने पाकिस्तान को छोड़ कर भारत की नागरिकता क्यों ली।
2022 में अदनान सामी ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, "कई लोग मुझसे पूछते हैं कि मुझे पाकिस्तान से नाराजगी क्यों है। सच यह है कि पाकिस्तान के लोगों से मुझे कोई शिकायत नहीं है, जो मेरे साथ अच्छा व्यवहार करते हैं। मैं उन सभी से प्यार करता हूं जो मुझसे प्यार करते हैं। लेकिन मुझे पाकिस्तान की संस्थाओं से मुझे बहुत दिक्कत है। जो लोग मुझे अच्छे से जानते हैं, उन्हें पता होगा कि वहां की सत्ता प्रतिष्ठान ने मेरे साथ कितनी परेशानियां खड़ी की थीं। यही बड़ी वजह थी कि मैंने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया।"
सिंगर ने आगे कहा, "एक दिन, जल्द ही मैं सबको बताऊंगा कि वहां मेरे साथ कैसा बर्ताव किया गया था, जिसके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते। आम जनता को कुछ नहीं पता, जब सच सामने आएगा तो कई लोग हैरान रह जाएंगे! मैं अब तक चुप रहा हूं, लेकिन सही वक्त आने पर सब कुछ बताऊंगा।"
अदनान सामी ने जून 2015 में पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि खत्म होने के बाद भारतीय नागरिकता के लिए आवेदन किया था। वे कई सालों से भारत में रह रहे थे, इसलिए नागरिकता के लिए जरूरी शर्तें पूरी कर चुके थे। दिसंबर 2015 के आखिर में भारत सरकार ने उनका आवेदन मंजूर कर लिया और 1 जनवरी 2016 से उन्हें भारतीय नागरिकता मिल गई। बता दें अदनान सामी का जन्म पाकिस्तान के लाहौर में हुआ था। जब अदनान को भारत की नागरिकता मिली थी उस समय उस समय भी काफी विवाद हुआ था। अदनान सामी के "कभी तो नजर मिलाओ", "लिफ्ट करा दे" और "तू मेरी महबूबा" जैसे कई फेमस गानें गाए है।