Credit Cards

कुक की सैलरी सुन आयुष शर्मा को आया हार्ट अटैक! फराह खान के व्लॉग में बताया, सलमान खान के घर से आता है खाना

फराह खान ने जब अपने व्लॉग में आयुष-अर्पिता से पूछा कि तुम्हारे घर खाना कौन बनाता है तो आयुष खुलासा करते हैं कि, “मैंने अपने कुक से पूछा कि आपकी सैलरी कितनी है? जब उसने मुझे बताया तो मुझे सच में हार्ट अटैक आ गया

अपडेटेड Apr 26, 2025 पर 9:15 PM
Story continues below Advertisement
बातचीत के दौरान आयुष ने खुलासा किया कि अब उनके घर पर खाना नहीं बनता।

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की छोटी बहन अर्पिता खान के पति आयुष शर्मा एक बार फिर चर्चा में आ गए हैं। हाल ही में फराह खान ने अपने कुकिंग ब्लॉग के लिए आयुष और अर्पिता के घर पहुंची थीं। इस मुलाकात का पूरा वीडियो यूट्यूब पर भी आ चुका है। वीडियो में बातचीत के दौरान आयुष ने खुलासा किया कि अब उनके घर पर खाना नहीं बनता। दरअसल, उन्होंने अपने रसोइए को नौकरी से निकाल दिया है।

कुक की सैलरी सुन उड़ गए होश

फराह खान ने जब अपने व्लॉग में आयुष-अर्पिता से पूछा कि तुम्हारे घर खाना कौन बनाता है तो आयुष खुलासा करते हैं कि, “मैंने अपने कुक से पूछा कि आपकी सैलरी कितनी है? जब उसने मुझे बताया तो मुझे सच में हार्ट अटैक आ गया। उन्होंने बताया कि जब उन्हें अपने कुक की सैलरी के बारे में पता चला, तो उन्होंने सोचा कि बाहर से खाना मंगवाना ज़्यादा सस्ता पड़ेगा। आयुष ने मजाक में कहा, "मैंने अपने रसोइए से उसका वेतन पूछा और जब उसने जो रकम बताई तो मैं हैरान रह गया। मुझे लगा कि नीचे से खाना ऑर्डर करना उसके वेतन से कहीं ज़्यादा सस्ता पड़ेगा।" इस खुलासे पर सब चौंक गए, जब उन्हें पता चला कि उनके रेजिडेंशियल कॉम्प्लेक्स में अपना एक रेस्तरां भी है। फराह ने हैरानी जताते हुए कहा, "आप वाकई बहुत अमीर हैं।"


वाइफ के मायके से आता है रोज खाना

इसके बाद अर्पिता ने बताया कि उनका रोज़ाना का खाना उनकी माँ सलमा खान की रसोई से आता है। सलमा खान जो खान परिवार की मुखिया हैं। घर का बना यह टिफिन न सिर्फ अर्पिता और आयुष को, बल्कि अरबाज़ और सोहेल खान को भी भेजा जाता है। जब फराह को लगा कि उन्होंने सब कुछ सुन लिया है, तो आयुष ने और भी मजेदार किस्सा शेयर कर दिया। उन्होंने बताया कि हाल ही में फ़िनलैंड की यात्रा के दौरान उन्होंने एक निजी शेफ बुलाया था, क्योंकि वे भारतीय खाने के बिना ज्यादा दिन नहीं रह सकते थे। यह सुनकर फराह ने मजाक में कहा, "अब तो मैं घर वापस जा रही हूं।"

दिलचस्प बात यह है कि फराह इससे पहले भी अपने कुक और उसकी सैलरी को लेकर मजेदार बातें कर चुकी हैं। अभिनेता सनी सिंह के साथ एक पुराने व्लॉग में, उन्होंने अपने रसोइए दिलीप का जिक्र किया था, जो अब सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो चुका है। फराह ने सनी से मजाक में कहा था, "अगर मैं तुझे इसकी पगार बताऊं, तो रोहित तुझे छोड़कर मेरे पास आ जाएगा!"फराह के व्लॉग्स में हमेशा स्टार्स की असल जिंदगी का मजेदार और दिलचस्प पहलू देखने को मिलता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।