Jolly LLB 3: सिनेमाघरों के बाद इस बॉलीवुड फिल्म ने OTT पर किया कब्जा, Netflix पर बनी नंबर-1 मस्ट वॉच फिल्म

Jolly LLB 3: Netflix आज की डिजिटल एंटरटेनमेंट दुनिया का ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर हफ्ते धमाकेदार थ्रिलर, फिल्में और वेब सीरीज की भरमार देखने को मिलती है। साउथ और हिंदी सिनेमा भी लगातार अपनी बेहतरीन फिल्मों और शो के साथ इस प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को एंटरटेन करते रहते हैं।

अपडेटेड Nov 18, 2025 पर 1:18 PM
Story continues below Advertisement
सिनेमाघरों के बाद इस बॉलिवुड फिल्म ने OTT पर किया कब्जा, वर्ल्डवाइड 170 करोड़ कमाकर अब Netflix पर बनी नंबर-1

Jolly LLB 3: Netflix आज की डिजिटल एंटरटेनमेंट दुनिया का ऐसा प्लेटफॉर्म बन चुका है, जहां हर हफ्ते धमाकेदार थ्रिलर, फिल्में और वेब सीरीज की भरमार देखने को मिलती है। साउथ और हिंदी सिनेमा भी लगातार अपनी बेहतरीन फिल्मों और शो के साथ इस प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को एंटरटेन करते रहते हैं। इसी बीच नेटफ्लिक्स पर हाल ही में एक नई हिंदी फिल्म स्ट्रीम हुई है, जो अपनी दमदार कहानी और मजबूत प्रेजेंटेशन की वजह से दर्शकों के बीच खूब चर्चा बटोर रही है। अब चलिए जानते हैं इस फिल्म के बारे में डिटेल में..

Netflix पर छाई ये मूवी

सितंबर महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई यह शानदार मुवी इस समय OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाली फिल्म बन गई है। बता दें कि नेटफ्लिक्स पर 14 नवंबर को कई सारी फिल्में और वेब सीरीज देखी गई। जिसमें ये मुवी मस्ट वॉच फिल्म बन गई। हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की स्टारर फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3) की। जिसमें दोनों ही सुपस्टार ने एक जबरदस्त वकील का रोल प्ले किया है।


आपको बता दें कि इस फिल्म में हंसी मजाक और एक्शन के साथ-साथ एक गंभीर मुद्दे को भी दर्शाया गया है। साथ ही देश में किसानों पर हो रहे शोषण को दिखाया गया है। जिसको लेकर कोर्ट रूम में दोनों वकीलों के बीच जबरदस्त तनातनी देखने को मिलती है। एक वकील किसान के पक्ष में रहता है जबकि दूसरा एक मशहूर बिजनेसमैन का समर्थन करता है। लेकिन अंत में कुछ ऐसा होता है कि दोनों वकील बिजनेसमैन के खिलाफ हो जाते हैं।

सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी यह थ्रीलर मुवी इस समय सबसे ज्यादा नेटफ्लिक्स पर लोगों को एंटरटेन कर रही है, जिस वजह से इसको खूब पसंद किया जा रहा है।

Jolly LLB 3 की कमाई

Bollywood Hungama रिपोर्ट के मुताबिक, घरेलू बॉक्स ऑफिस पर Jolly LLB 3 ने कुल 113 करोड़ रुपये की कमाई की थी। जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 170 करोड़ के आसपास था।

यह भी पढ़ें: Dhurandhar: दो पार्ट में रिलीज होगी रणवीर सिंह की फिल्म धुरंधर? आई बड़ी खबर

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।