Get App

Ahaan Panday: 'सैयारा' के बाद अब धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे अहान पांडे, इस निर्देशक के साथ करेंगे काम

Ahaan Panday: 'सैयारा' की धांसू सफलता के बाद अब अहान पांडे के हाथ एक और बड़ा जैकपॉट लग गया है। एक्टर जल्द ही अली अब्बास जफर की फिल्म में नजर आएंगे। खबर है मूवी को आदित्य चोपड़ा के बैनर तले ही तैयार किया जाएगा।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Sep 29, 2025 पर 1:39 PM
Ahaan Panday: 'सैयारा' के बाद अब धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे अहान पांडे, इस निर्देशक के साथ करेंगे काम
'सैयारा' के बाद अब धमाकेदार एक्शन करते दिखेंगे अहान पांडे

Ahaan Panday: साल 2025 में 18 जुलाई के दिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' ने सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस मूवी के ट्रेलर को देखने के बाद दर्शकों ने रिस्पांस दिया, उसके बाद निर्माताओं को यकीन हो गया था कि ये बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ देगी। 'सैयारा' इस साल रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर मूवीज में से एक है, जिसने इतिहास रच दिया था।

फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। सैयारा में अहान पांडे की एक्टिंग को ना केवल दर्शकों ने पसंद किया बल्कि उनपर अब कई डायरेक्टर्स की नजरें बनी हुई हैं। अब जो जानकारी आई है उसके मुताबिक 'सैयारा' की शानदार सफलता के बाद अब अहान पांडे को इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर अली अब्बास जफर की अगली एक्शन-रोमांस में देखा जाएगा।

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक अली अब्बास जफर ने अब आदित्य चोपड़ा के साथ मिलकर एक एक्शन-रोमांस बेस्ड मूवी करने का निर्णय लिया है। अली अब्बास जफर 'टाइगर जिंदा है' और 'सुल्तान' जैसी फिल्मों से पहले ही ऑडियंस का दिल जीत चुके हैं।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक आदित्य चोपड़ा ने अली अब्बास जफर को यह मूवी अहान पांडे के साथ बनाने का आइडिया दिया है। ऐसा इसलिए भी है कि अहान पांडे पहले ही फिल्म 'सैयारा' से ऑडियंस के करीब आ गए हैं। यही वजह है कि अहान पांडे को इस मूवी में कास्ट कर लिया गया है।

अली अब्बास जफर ने अभी तक इस मूवी का टाइटल तय नहीं किया है। इस मूवी की स्क्रिप्ट को पहले ही तैयार किया जा चुका है। फिल्म के म्यूजिक पर काम चल रहा है। अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा ने प्लानिंग कर रहे हैं कि अगले साल यानी 2026 के फर्स्ट क्वार्टर में इस एक्शन-रोमांस मूवी की शूटिंग शुरू कर दी जाए।

अगर सब कुछ सही रहता है तो अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा की यह साथ में 5वीं फिल्म हो जाएगी। इससे पहले दोनों 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'गुंडे', 'सुल्तान' और 'टाइगर जिंदा है' जैसी सुपरहिट फिल्मों में काम किया हैं। अब यह देखना होगा कि अली अब्बास जफर और आदित्य चोपड़ा की यह जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर क्या नया कमाल दिखा पाती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें