Credit Cards

De De Pyar De अजय देवगन और रकुल प्रीत की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म का सिक्वल इस दिन होगा रिलीज

De De Pyar De फिल्म के छह साल बाद इसका सीक्वल रिलीज के लिए तैयार है। मेकर्स ने शनिवार को इसकी जानकारी दी। अजय देवगन और रकुल प्रीत की रोमांटिक कॉमेडी के सीक्वल का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जल्द ही उन्हें पता चलेगा कि आयशा के घर वालों को अनीश पसंद है या नहीं

अपडेटेड Oct 11, 2025 पर 7:27 PM
Story continues below Advertisement
'दे दे प्यार दे' का सीक्वल सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज होगा।

De De Pyar De अजय देवगन और रकुल प्रीत की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म एक सवाल के साथ खत्म हुई थी। जिन लोगों ने ये फिल्म देखी थी, उन सभी को इस सवाल के जवाब का इंतजार था। सवाल था, ‘आयशा के घरवालों को अनीश पसंद आया या नहीं ? इन दोनों की शादी हुई या नही ?’ ये फिल्म 2019 में आई थी और पिछले 6 साल से फैन इसके सीक्वल और इन सवालों के जवाब का इंतजार कर रहे थे। साल 2025 में उनका ये इंतजार पूरा हो जाएगा। मेकर्स ने फिल्म के सीक्वल की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। ये फिल्म जल्द ही सिनेमा घरों में नजर आएगी।

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह अभिनीत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' का सीक्वल सिनेमाघरों में 14 नवंबर को रिलीज होगा। फिल्म के मेकर्स ने शनिवार को फिल्म के सीक्वल की एक झलक पेश की। मोशन पोस्टर में, रकुल का परिवार अजय के किरदार को कार से बाहर फेंकता हुआ दिखाई दे रहा है। इससे नई फिल्म में और भी ज्यादा धमाल बवाल होने का पता चलता है।

अजय ने कैप्शन में लिखा, ‘प्यार का सीक्वल बेहद जरूरी है! क्या आशीष को आयशा के माता-पिता की मंजूरी मिलेगी?’ उन्होंने आगे बताया कि सीक्वल 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा। शनिवार को सीक्वल के रिलीज की एनाउंसमेंट को सभी प्लेटफॉर्म पर उत्साह के साथ देखा गया।

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)


दे दे प्यार दे के सीक्ल में अजय और रकुल के साथ आर माधवन, मीजान जाफरी, गौतमी कपूर, इशिता दत्ता और जावेद जाफरी भी अहम रोल कर रहे हैं। सीक्वल का डायरेक्शन अंशुल शर्मा ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, लव रंजन और अंकुर गर्ग ने प्रोड्यूस किया है।

पहली फिल्म 'दे दे प्यार दे' लंदन के 50 वर्षीय बिजनेसमैन आशीष (अजय का किरदार) पर केंद्रित थी। उसे 26 साल की आयशा से प्यार हो जाता है। फिल्म में उन जटिलताओं को दिखाया गया है जिनका सामना आशीष ने आयशा को भारत में अपने परिवार और पूर्व पत्नी से मिलवाया था। सीक्वल में, कहानी आशीष द्वारा आयशा के परिवार की स्वीकृति पाने की कोशिश पर केंद्रित होगी। मोशन पोस्टर से पता चलता है कि प्यार और परिवार के बीच का टकराव कहानी के केंद्र में रहेगा।

Sridevi का बहुत बड़ा फैन था ये डायरेक्टर, बॉयज हॉस्टल में बना डाला था श्रीदेवी रूम

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।