Shaitaan 2: अजय देवगन की हॉरर-थ्रिलर फिल्म 'शैतान' साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया। दर्शकों ने भी इस फिल्म को काफी पसंद किया। फिल्म की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके सीक्वल पर काम शुरू करने का फैसला किया है। अब इसके सीक्वल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म पर काम शुरू हो चुका है। जल्द ही इस फिल्म के बारे में आधिकारिक घोषणा की जाएगी।
पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, 'शैतान' के सीक्वल की आधिकारिक घोषणा काजोल की अगली फिल्म 'मां' की रिलीज के साथ ही की जा सकती है, जो बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। वहीं मेकर्स ने 'शैतान' और ‘मां’ के बीच एक खास कनेक्शन तैयार किया है, जो फैंस को काफी पसंद आएगा। बताया जा रहा है कि दोनों फिल्में एक ही सिनेमैटिक यूनिवर्स से हैं। इसलिए ‘शैतान 2’ में काजोल का कैमियो रोल में नजर आ सकती है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
रिपोर्ट के मुताबिक, 'शैतान 2' में अजय देवगन, आर. माधवन, ज्योतिका और जानकी बोदीवाला जैसी पिछली फिल्म की स्टार कास्ट फिर से नजर आएगी। इनके साथ-साथ कुछ नए चेहरे भी फिल्म में दिखाई देंगे। वहीं शैतान 2 अपने पहले पार्ट से बिल्कुल अलग ओरिजनल सब्जेक्ट पर बेस्ड होगी। कहानी का बेस तय कर लिया गया है, लेकिन पहले पार्ट के राइटर आमिल कीयन खान अभी इसकी फाइनल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं।
कब शुरू होगी फिल्म की शुटिंग
शैतान 2 का निर्देशन इस बार भी विकास बहल ही करेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन फिल्म गोलमाल 5 की शूटिंग पूरी करने के बाद 2026 में शैतान 2 की शूटिंग शुरू करेंगे। फिल्म की रिलीज 2027 में तय की गई है, जो इसकी शूटिंग और पोस्ट-प्रोडक्शन के काम पर निर्भर करेगी। 'शैतान' फिल्म की कहानी में आर. माधवन के कैरेक्टर काला जादूगर वनराज और एक परिवार के बीच के टकराव को दिखाया गया था। वहीं इस बार 'शैतान 2' की कहानी महाराष्ट्र के कोंकण इलाके की पृष्ठभूमि पर बेस्ड होगी।