अजय देवगन ने 'धमाल 4' के रिलीज डेट पर दिया बड़ा अपडेट, इस खास तरीके से दिखाई स्टारकास्ट की झलक

Dhamaal 4 Release Date: अजय देवगन ने पोस्ट कर फिल्म की रिलीज के साथ-साथ स्टार कास्ट के बारे में भी खुलासा किया है। अगले साल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है। आइए जानते हैं कौन-कौन है इस फिल्म में और अगले साल कब रिलीज होगी ये फिल्म

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:12 PM
Story continues below Advertisement
अजय देवगन ने अपने पोस्ट में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी के कैरेक्टर के पोस्टर शेयर किए

Dhamaal 4 Release Date: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर चर्चा में है। हाल ही में एक्टर ने सोशल मीडिया पर 'धमाल 4' के बारे में बड़ा अपडेट दिया है। एक्टर ने बताया की फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अजय ने इंस्टाग्राम पर मजेदार तस्वीरें शेयर कर फैंस को इसके बारे में जानकारी दी है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज के साथ-साथ स्टार कास्ट के बारे में भी खुलासा किया है। अगले साल ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने के लिए तैयार है।

अजय देवगन ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "आज की ब्रेकिंग न्यूज, आपके लिए गैंग लेकर आया है, जो अब जल्दी ही लूटने आ रहे हैं आपका दिल...और दिमाग!" अगले साल ईद 2026 के मौके पर 'धमाल 4' सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अजय देवगन ने शेयर किया पोस्ट


अजय देवगन ने अपने पोस्ट में रितेश देशमुख, अरशद वारसी और जावेद जाफरी के कैरेक्टर के पोस्टर शेयर किए है। पोस्टर्स पर मजेदार कैप्शन भी लिखे गए थे। एक पोस्टर पर लिखा था, "अजय की आंखें देखकर ही लगता है कि फिल्म की शूटिंग खत्म हो गई है। अरशद कहानी की खामियों में उलझे हैं, जबकि बाकी क्रू शूट खत्म होने का जश्न मना रहा है।" वहीं दूसरे पोस्टर पर लिखा था, "शूटिंग पूरी हुई और रितेश हांफ रहे हैं।" इसके अलावा उन्होंने रवि किशन, संजय मिश्रा, उपेंद्र लिमये, ईशा गुप्ता, संजीदा शेख और अंजलि दिनेश आनंद के पोस्टर भी शेयर किए है।

 

View this post on Instagram

A post shared by Ajay Devgn (@ajaydevgn)

कब रिलीज होगी फिल्म

हिंदी की फेमस कॉमेडी फ्रैंचाइजी की नई किस्त ईद 2026 में दर्शकों के सामने आने वाली है। इस बार भी फिल्म का निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और इसे कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और धमाल से भरी रोलरकोस्टर सवारी बताया जा रहा है। फिल्म का निर्माण देवगन फिल्म्स, टी-सीरीज फिल्म्स, मारुति इंटरनेशनल और पैनोरमा स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं। कॉमेडी फ्रैंचाइजी की शुरुआत साल 2007 में रिलीज हुई 'धमाल' से हुई थी।

Bigg Boss 19: 'मैं दिलाऊं क्या गुस्सा...' वीकेंड का वार एपिसोड में फरहाना भट्ट पर बरसे सलमान खान

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 06, 2025 6:12 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।