Bigg Boss 19: 'मैं दिलाऊं क्या गुस्सा...' वीकेंड का वार एपिसोड में फरहाना भट्ट पर बरसे सलमान खान

Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान फरहाना भट्ट के नीलम गिरी पर की गई ‘दो कौड़ी’ वाली टिप्पणी की आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने फरहाना के खुद को 'पीस एक्विटिविस्ट' बताने के दावे पर सवाल उठाए।

अपडेटेड Sep 06, 2025 पर 6:59 PM
Story continues below Advertisement
सलमान ने हैरानी जताई कि शांति की बात करने वाला इंसान इतना अपमानजनक व्यवहार कैसे कर सकता है

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' शो शुरुआत से ही लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। हर दिन घर के अंदर काफी लड़ाई-झगड़ा देखने को मिल रहा है। कभी शो में टास्क को लेकर हंगामा हो जाता है तो कभी खाने को लेकर लड़ाई होती है। वहीं आज शो के दूसरे हफ्ते के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान कई घरवालों से सख्ती से सवाल-जवाब करते नजर आएंगे। फैंस शो में वीकेंड का वार एपिसोड का बेसब्री से इंतजार करते हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें सलमान ने फरहाना भट्ट को घरवालों से किए गए बर्ताव पर फटकार लगाई।

बिग बॉस 19 के आने वाले वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान फरहाना भट्ट के नीलम गिरी पर की गई ‘दो कौड़ी’ वाली टिप्पणी की आलोचना की। इसके साथ ही उन्होंने फरहाना के खुद को 'पीस एक्विटिविस्ट' बताने के दावे पर सवाल उठाए।

खुद को पीस एक्विटिविस्ट कैसे कहती हैं?


बिग बॉस 19 के नए प्रोमो में सलमान खान फरहाना भट्ट से सवाल करते नजर आते हैं। सलमान ने कहा, "फरहाना, क्या आपको सच में लगता है कि आपके काम आपको पीस एक्विटिविस्ट दिखाते हैं? आपका अहंकार बहुत बड़ा है। आप खुद को समझती क्या हैं? नीलम को ‘दो कौड़ी की’ कहने का हक आपको किसने दिया? आप खुद एक महिला हैं और दूसरी महिला के बारे में इस तरह की बातें कह रही हैं?"

 

सलमान हुए गुस्सा

इस पर फरहाना ने सफाई देते हुए कहा नीलम पर की गई टिप्पणी उन्होंने गुस्से में कही थी। उन्होंने कहा, "मैं बहुत ज्यादा गुस्से में थी।" इस पर सलमान खान ने नाराजगी जताई और कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि वह अभी भी बिग बॉस के घर में हैं। सलमान ने कहा, "क्या मैं आपको गुस्सा दिलाऊं? आपको समझ नहीं आ रहा कि आप कितनी गलत हो गई हैं। इतना सब कहने के बाद भी अगर आप घर में रहें, तो यह बहुत ही अनुचित होगा।"

कब हुआ था झगड़ा

बता दें फरहाना भट्ट ने नीलम गिरी के साथ झगड़े में उनको 'दो कौड़ी की औरत' कहा था। झगड़े की शुरुआत में नीलम गिरी और जीशान कादरी के बीच हुआ था। लेकिन मामला तब बिगड़ गया जब फरहाना बीच में आ गईं और नीलम पर भड़क उठीं। उन्होंने नीलम को ‘दो कौड़ियों की औरत’ और ‘कुनिका की चमची’ कह दिया। इसके बाद नीलम रो पड़ीं और फरहाना की ऐसी बातें सुनकर टूटती हुई नजर आईं।

बॉक्स ऑफिस पर 'बागी 4' और 'द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स' में कड़ी टक्कर, जानें पहले दिन किस फिल्म ने मारी बाजी

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Sep 06, 2025 5:16 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।