हिंदी फिल्मों में कई ऐसे एक्टर हुए हैं, जिन्होंने फिल्मों में अपनी किस्मत तो आजमाई लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। भले ही कुछ एक्टर फिल्मों में अपनी पहचान नहीं बना पाए लेकिन बिजनेस में वो अपनी मेनहत से कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे ही एक एक्टर है जिन्होंने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है, लेकिन वहां उनको ज्यादा सफलता नहीं मिली। ये एक्टर बड़े डायरेक्टर का बेटा है, जिन्होंने साल 2000 में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। लेकिन कुछ समय बाद उनकी फिल्मी पहचान धीरे-धीरे फीकी पड़ गई और वे पर्दे से लगभग गायब हो गए।
ये एक्टर कोई और नहीं बल्कि दिवंगत दिग्गज फिल्मकार यश चोपड़ा के बेटे उदय चोपड़ा है। एक्टर ने फिल्मों में सफलता नहीं मिलने के बाद अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ाते हुए प्रोडक्शन के काम से जुड़े। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कंपनी की कुल संपत्ति लगभग 10,000 करोड़ रुपये है, जिससे उदय चोपड़ा ने खुद को फिल्मी दुनिया में एक अलग पहचान दिलाई।
कई फ्लॉप फिल्मों के बाद उदय चोपड़ा ने एक्टिंग छोड़ दी और यशराज फिल्म्स के प्रोडक्शन काम में जुड़ गए। ये कंपनी उनके पिता यश चोपड़ा ने बनाई थी और फिलहाल उनके भाई आदित्य चोपड़ा इसे संभाल रहे हैं। इंडिया.कॉम की रिपोट के मुताबिक, उदय ने कंपनी के इंटरनेशनल डिवीजन के सीईओ के रूप में अहम भूमिका निभाई है। रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोडक्शन हाउस की कुल संपत्ति करीब 10,000 करोड़ रुपये है। हालांकि इस आंकड़े की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है और अलग-अलग वेबसाइटों पर इसकी रकम भी अलग बताई जाती है। ये उदय चोपड़ा की निजी संपत्ति नहीं बल्कि उस प्रोडक्शन कंपनी का मूल्य है, जिसे संभालने में उनका योगदान रहा है।
इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
दिवंगत यश चोपड़ा हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म मेकर थे और सबको उम्मीद थी कि उनके बेटे उदय चोपड़ा भी उन्हीं की तरह बड़ी पहचान बनाएंगे। उदय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत साल 2000 में फिल्म 'मोहब्बतें' से की थी, जो यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी और उस समय बड़ी हिट साबित हुई। इस फिल्म से उदय चोपड़ा को पहचान मिली, लेकिन उनकी आगे की फिल्में लीड रोल के तौर पर सफल नहीं हो पाईं। इसके बाद उन्होंने सपोर्टिंग रोल पर ध्यान दिया और 'धूम' फिल्म सीरीज में अली के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। हालांकि इस रोल ने उन्हें लोकप्रिय बनाया, लेकिन वह बड़े सितारे के रूप में खुद को साबित नहीं कर सके।