28 साल बाद अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी की बनेगी पहली जोड़ी, ‘OMG 3’ की शूटिंग जल्द होगी शुरू

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी 28 साल लंबे करियर में पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर साथ नजर आएंगे। यह जोड़ी अक्षय की पॉपुलर फ्रेंचाइजी 'ओह माय गॉड 3' (OMG 3) का हिस्सा बनेगी, जो फैंस की लंबी प्रतीक्षा को समाप्त करेगी।

अपडेटेड Jan 02, 2026 पर 7:29 PM
Story continues below Advertisement

बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी आखिरकार पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं। यह मौका मिलेगा बहुचर्चित फिल्म ‘OMG 3’ (Oh My God 3) में, जिसकी शूटिंग मिड-2026 से शुरू होने वाली है। यह खबर आते ही फैंस के बीच उत्साह और जिज्ञासा बढ़ गई है, क्योंकि दोनों सितारों ने अपने लंबे करियर में कभी साथ काम नहीं किया था।

28 साल का इंतज़ार

अक्षय कुमार ने 1990 के दशक में बॉलीवुड में कदम रखा और रानी मुखर्जी ने भी लगभग उसी दौर में अपनी पहचान बनाई। लेकिन हैरानी की बात है कि इतने सालों में दोनों कभी एक ही फिल्म में साथ नहीं आए। अब ‘OMG 3’ इस खाई को भरने जा रही है। फैंस इसे एक “ड्रीम कोलैबोरेशन” मान रहे हैं।

फिल्म की कहानी और महत्व


‘OMG’ फ्रेंचाइजी हमेशा से समाज और धर्म से जुड़े संवेदनशील मुद्दों को हल्के-फुल्के अंदाज़ में पेश करती रही है। पहली फिल्म में परेश रावल और अक्षय कुमार की जोड़ी ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया था, वहीं ‘OMG 2’ ने शिक्षा और सामाजिक संदेश को केंद्र में रखा। अब ‘OMG 3’ में अक्षय और रानी की जोड़ी से उम्मीद है कि फिल्म और भी गहरी और भावनात्मक कहानी पेश करेगी।

रानी मुखर्जी की भूमिका

रानी मुखर्जी अपनी दमदार एक्टिंग और संवेदनशील किरदारों के लिए जानी जाती हैं। सूत्रों के मुताबिक, ‘OMG 3’ में उनका किरदार कहानी की रीढ़ होगा, जो अक्षय कुमार के साथ मिलकर समाज को एक नया दृष्टिकोण देगा।

शूटिंग और रिलीज

फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य में शुरू होगी और मेकर्स इसे 2027 की शुरुआत में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। लोकेशन्स और बाकी कास्टिंग डिटेल्स जल्द ही सामने आएंगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।