Akshay Kumar के बेटे आरव अब 23 साल के हो चुके हैं। बॉलीवुड के सुपर स्टार के बेटे के फिल्म डेब्यू को लेकर काफी दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि वो किस फिल्म से फिल्मी दुनिया में कदम रखेंगे। लेकिन लगता है राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया के नाती और अक्षय कुमार के बेटे आरव ने परिवार की विरासत से अलग अपना मुकाम बनाने का फैसला कर लिया है। इसका खुलासा खुद आराव के पापा अक्षय कुमार ने हाल ही में किया है। आरव फैशन की दुनिया में कॅरियर बनाना चाहते हैं।
आरव ने ये फैसला ऐसे समय में किया है, जब अक्षय के दौर के कई एक्टर्स के बच्चे फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू कर रहे हैं या कर चुके हैं। लेकिन एक्टर का बेटा या बेटी एक्टर ही बनेगा, के मिथ को आरव तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने खुद को एक्टिंग या फिल्मों की दुनिया से दूर रखने का फैसला किया है। अक्षय ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने बेटे के बारे में बात की।
उन्होंने कहा, ‘उसको फिल्मों में नहीं आना है। वह जो भी करना चाहता है, मैं उसकी तारीफ करता हूं। उसने मुझे साफ-साफ कहा है कि डैड मुझे फिल्मों में नहीं आना है। मैं कई बार बोलता हूं कि बेटा डैडी (अक्षय) का फिल्मों में बिजनेस भी है, प्रोडक्शन भी है, आके संभाल लो। हालांकि, उसको ये सब नहीं करना है। वो फैशन में रहना चाहता है। वह डिजाइनर बनना चाहता है। वह फिलहाल फैशन से जुड़ी चीजें सीख रहा है।’
एक तरफ आरव हैं जो एक्टिंग से अलग फैशन की दुनिया में अपना नाम कमाना चाहते हैं। दूसरी तरफ, शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान हैं, जो फिल्मी दुनिया में तो हैं लेकिन एक्टिंग से दूर हैं। उन्होंने अपने लिए डायरेक्शन की राह चुनी है। आर्यन ने नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जा रही ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ सिरीज से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया। उनके पहले प्रयास को काफी पसंद किया जा रहा है। दर्शकों ने भर-भर कर उनकी सिरीज पर प्यार लुटाया है।
अपने हालिया इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुल कर बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने बच्चों आरव और नितारा के साथ जरा भी स्ट्रिक्ट नहीं हैं। ये काम उनकी मां यानी अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना का है। अक्षय ने कहा कि ट्विंकल नितारा और आरव को अनुशासन में रखती हैं। आरव के बारे में अक्षय ने आगे कहा, ‘आरव अभी यूनिवर्सिटी में पढ़ रहा है और पढ़ाई के प्रति काफी सीरियस भी है। वह अपनी मां ट्विंकल की तरह है, उसे भी पढ़ना-लिखना बहुत पसंद है।’