Credit Cards

Nicole Kidman-Keith Urban 19 साल की शादी के बाद एक-दूसरे को कहेंगे अलविदा, कई महीनों से रह रहे अलग

Nicole Kidman-Keith Urban गर्मियों से अलग रह रहे हैं और अब ये हॉलीवुड कपल एक-दूसरे से अलविदा कहने जा रहा है। दोनों ने 25 जून 2006 में शादी की थी और इनके दो बच्चे संडे रोज और फेथ मार्गरेट हैं। हालांकि इनके अलग होने की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 10:32 AM
Story continues below Advertisement
किडमैन और अर्बन एक दूसरे से क्यों अलग हुए, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है।

Nicole Kidman-Keith Urban: हॉलीवुड के स्टार कपल निकोल किडमैन और कीथ अर्बन ने 19 साल की शादी के बाद एक-दूसरे को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो कलाकार गर्मियों से अलग रह रहे हैं। टीएमजेड ने कई सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। दोनों के दो बच्चे संडे रोज (17) और फेथ मार्गरेट (14) हैं। निकोल किडमैन और कीथ अर्बन की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। दोनों ने 25 जून 2006 को सिडनी में शादी की थी।

निकोल बचाना चाहती थीं अपनी शादी

किडमैन और अर्बन के करीबी सूत्र ने कहा, ‘कई बार रिश्तों की उम्र खत्म हो जाती है।’ इस सूत्र के मुताबिक ये अलगाव एक तरफा है और किडमैन अलग नहीं होना चाहती थीं। दोनों कलाकार के अलग होने को लेकर चल रही है चर्चाओं में कहा जा रहा है कि किडमैन अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही थीं। दोनों एक दूसरे से क्यों अलग हुए, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। टीएमजेड के मुताबिक निकोल और कीथ गर्मियों से अलग रह रहे थे।

अलग होने के कयास पर लगी मुहर

बताया जाता है कि निकोल किडमैन और अर्बन दोनों ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े हैं। अलग होने की पहल संभवत: अर्बन की तरफ से की गई, क्योंकि नैशविले स्थित अपने घर को उन्होंने छोड़ दिया है और दूसरी जगह रह रहे हैं। दोनों के अलग होने की खबर एक मिडिया रिपोर्ट के दावे के लगभग दो महीने बाद आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि किडमैन ने पुर्तगाल में नागरिकता के लिए अप्लाई किया है, लेकिन उनकी एप्लिकेशन में अर्बन का नाम नहीं है।

साथ मनाई 19वीं एनिवर्सरी


दोनों के बीच इस साल की शुरुआत से दिक्कतों के बीच शादी की सालगिरह साथ में मनाई थी। किडमैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्बन के साथ एक फोटो शेयर की थी और उसे कैप्शन दिया था, ‘Happy Anniversary Baby @KeithUrban’।

टॉम क्रूज के साथ की थी पहली शादी

किडमैन की पहली शादी टॉम क्रूज के साथ 1990 में हुई थी। दोनों लगभग 10 साल साथ रहने के बाद 2001 में अलग हो गए थे। क्रूज और किडमैन के दो बच्चे बेला और कॉन्नर हैं, जो निकोल के पास हैं।

Dhanashree Verma: 'दूसरे महीने में ही पकड़ा...', युजवेंद्र चहल से शादी पर धनश्री वर्मा ने किया चौंकाने वाला खुलासा

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।