Nicole Kidman-Keith Urban: हॉलीवुड के स्टार कपल निकोल किडमैन और कीथ अर्बन ने 19 साल की शादी के बाद एक-दूसरे को अलविदा कहने का फैसला कर लिया है। खबरों की मानें तो कलाकार गर्मियों से अलग रह रहे हैं। टीएमजेड ने कई सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। दोनों के दो बच्चे संडे रोज (17) और फेथ मार्गरेट (14) हैं। निकोल किडमैन और कीथ अर्बन की मुलाकात साल 2005 में हुई थी। दोनों ने 25 जून 2006 को सिडनी में शादी की थी।
निकोल बचाना चाहती थीं अपनी शादी
किडमैन और अर्बन के करीबी सूत्र ने कहा, ‘कई बार रिश्तों की उम्र खत्म हो जाती है।’ इस सूत्र के मुताबिक ये अलगाव एक तरफा है और किडमैन अलग नहीं होना चाहती थीं। दोनों कलाकार के अलग होने को लेकर चल रही है चर्चाओं में कहा जा रहा है कि किडमैन अपने रिश्ते को बचाने की कोशिश कर रही थीं। दोनों एक दूसरे से क्यों अलग हुए, इसके बारे में पता नहीं चल पाया है। टीएमजेड के मुताबिक निकोल और कीथ गर्मियों से अलग रह रहे थे।
अलग होने के कयास पर लगी मुहर
बताया जाता है कि निकोल किडमैन और अर्बन दोनों ऑस्ट्रेलिया में पले-बढ़े हैं। अलग होने की पहल संभवत: अर्बन की तरफ से की गई, क्योंकि नैशविले स्थित अपने घर को उन्होंने छोड़ दिया है और दूसरी जगह रह रहे हैं। दोनों के अलग होने की खबर एक मिडिया रिपोर्ट के दावे के लगभग दो महीने बाद आई है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि किडमैन ने पुर्तगाल में नागरिकता के लिए अप्लाई किया है, लेकिन उनकी एप्लिकेशन में अर्बन का नाम नहीं है।
दोनों के बीच इस साल की शुरुआत से दिक्कतों के बीच शादी की सालगिरह साथ में मनाई थी। किडमैन ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अर्बन के साथ एक फोटो शेयर की थी और उसे कैप्शन दिया था, ‘Happy Anniversary Baby @KeithUrban’।
टॉम क्रूज के साथ की थी पहली शादी
किडमैन की पहली शादी टॉम क्रूज के साथ 1990 में हुई थी। दोनों लगभग 10 साल साथ रहने के बाद 2001 में अलग हो गए थे। क्रूज और किडमैन के दो बच्चे बेला और कॉन्नर हैं, जो निकोल के पास हैं।