Credit Cards

Bigg Boss 19: घर में मनाया गया तान्या मित्तल का बर्थडे, बशीर-कुनिका के बीच हुई बहस

Bigg Boss 19: एपिसोड की शुरुआत में सबसे पहले नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद कुनिका और फरहाना आमने-सामने आ गई। प्रणित मोरे और शहबाज के बीच भी लड़ाई हुई। जानें आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ

अपडेटेड Sep 30, 2025 पर 12:33 AM
Story continues below Advertisement
आज बिग बॉस के घर में क्या-क्या हुआ

Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के घर में आए दिन कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई देखने को मिलता है। हर दिन घर में किसी ना किसी वजह से ड्रामा होता ही रहता है। वहीं हाल में वीकेंड के वार एपिसोड में आवेज दरबार को घर से बेघर कर दिया गाया है। उनके जाने से घर का माहौल काफी इमोशनल हो गया। आज के दिन घर में कंटेस्टेंट्स के बीच काफी गहमागहमी देखने को मिली। एपिसोड की शुरुआत में सबसे पहले नेहल चुडासमा और बसीर अली के बीच तीखी बहस हुई। इसके बाद कुनिका और फरहाना आमने-सामने आ गईं। वहीं, प्रणित मोरे और शहबाज के बीच भी लड़ाई देखने को मिला।

आज क्या हुआ घर में

एपिसोड में अभिषेक ने जीशान से सफाई करने को कहा, लेकिन उन्होंने ये कह कर मना कर दिया कि वह दोपहर दो बजे से पहले नहीं करेंगे। फरहाना ने भी कहा मगर जीशान नहीं माने। बाद में कैप्टन खुद सफाई करती नजर आईं, जिस पर शहबाज ने कहा कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था। दूसरी ओर, कुनिका ने अमल से पूछा कि क्या उन्होंने उन्हें नीलम और तान्या से शाम 4 बजे बात करते हुए देखा था, जिस पर अमल ने हामी भरी। इस मुद्दे पर अभिषेक और प्रणित भी कूद पड़े और जासूसी की बात छेड़ी, जिसे नेहल ने भी सही बताया।


घर में मनाया गया तान्या का बर्थडे

अभिषेक ने अमाल की तबीयत को लेकर कहा कि अगर वह बीमार है तो घर लौट जाए। उधर, तान्या ने कुछ नहीं खाया था, इस पर फरहाना ने नेहल से कहा कि उसका जन्मदिन है, कुछ खास किया जाए।बाद में फरहाना ने तान्या को जबरन खिलाया, जिस पर नीलम नाराज हो गईं। बाद में अभिषेक ने वीकेंड के वार में तान्या को "बर्थडे प्रिंसेस" बनाने पर सवाल उठाया और कहा कि बाकी कंटेस्टेंट्स के जन्मदिन पर कुछ खास नहीं हुआ, तो सिर्फ उसके लिए क्यों। तान्या के जन्मदिन पर घर में हलवा बना जिसे बसीर ने अपने लिए ज्यादा रख लिया, जिसे देखकर नेहल भड़क गईं। नेहल ने कहा कई लोगों को हलवा मिला ही नहीं और आधे से ज्यादा बसीर ने ले लिया। जीशान और अमल ने समझाया कि ऐसे मौके पर झगड़े की जगह जश्न मनाना चाहिए। वहीं, इस पूरे विवाद के बीच अभिषेक बजाज खुश नजर आए कि पहली बार खाने को लेकर बहस हुई और उसमें उनका नाम नहीं आया।

कुनिका और बसीर में हुई बहस

कुनिका ने गुस्से में बसीर को धक्का दिया तो बसीर ने कैमरे पर कार्रवाई की मांग की। उधर अशनूर और अभिषेक ने शहबाज के अंडे छुपाए, जिस पर शहबाज ने उन्हें बद्दुआ दी। इसी बीच प्रणित और अभिषेक ने हलवे के विवाद पर तंज कसा, जबकि जीशान ने तान्या और नीलम को पूल में धक्का देकर बर्थडे सेलिब्रेट किया। अगले दिन कुनिका ने कैप्टन फरहाना से सफाई न होने की शिकायत की, लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते प्रणित और शहबाज की पर्सनल बहस तक पहुंच गई। इससे गुस्से में मृदुल ने एक चीनी मिट्टी का कटोरा तोड़ दिया और नाराज होकर कहा कि असली मुद्दे पर कोई ध्यान नहीं दे रहा। कुनिका ने भी कहा कि वह काफी देर से अपनी बात रखने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन कोई सुनने को तैयार नहीं है।

घर में हुई बहस

कुनिका और फरहाना की बातचीत में बसीर टोक देते , जिस पर अशनूर और अभिषेक ने मजाक में उन्हें "वाइस कैप्टन" कहा और सब हंसने लगे। बाद में बसीर ने जीशान से शहबाज और अमाल के काम को लेकर सवाल किया, तो जीशान ने ड्यूटी की बात बताई। इसी दौरान शहबाज और प्रणित में बहस हो गई, लेकिन कुछ देर बाद शहबाज ने माफी मांग ली।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।