Dhurandhar: 'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का खौफनाक लुक रिवील, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर

Dhurandhar: आदित्य धर की 'धुरंधर' से रणवीर सिंह ने अक्षय खन्ना का खून से सना पहला लुक शेयर किया है। लगातार स्टार्स के सामने आ रहे लुक्स फैंस की फिल्म के लिए बेसब्री को तेजी से बढ़ा रहे हैं।

अपडेटेड Nov 17, 2025 पर 4:49 PM
Story continues below Advertisement
'धुरंधर' से अक्षय खन्ना का खौफनाक लुक रिवील

Dhurandhar: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर का ट्रेलर रिलीज के लिए तैयार है। रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अक्षय खन्ना का पहला लुक रिवील कर फिल्म को और हाइप दे दी है। यह फिल्म पहले से ही उरी के बाद धर की सबसे पॉपुलर प्रोजेक्ट्स में से एक बन चुकी है। खून से लथपथ, सीरियस लुक में अक्षय की नई फोटो ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। रणवीर ने इसे कैप्शन दिया- द एपेक्स प्रिडेटर।

निर्माताओं ने बताया कि धुरंधर का ट्रेलर 18 नवंबर को ठीक 12:12 बजे रिलीज़ किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर के लिए दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म को एक दमदार ड्रामा के रूप में पेश किया जा रहा है, जिसमें कई दिग्गज कलाकार नजर आने वाले हैं।

धुरंधर में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, आर. माधवन, संजय दत्त, सारा अर्जुन और अर्जुन रामपाल एक साथ नज़र आ रहे हैं। फिल्म में स्टार पावर और दमदार एक्टिंग दोनों देखने को मिलने वाली है। हर अभिनेता की शुरुआती तस्वीरें एक्शन और काहानी को बयां कर रही हैं। अक्षय के लुक ने साफ़ तौर पर सुर्खियां बटोर ली हैं।


एक्टर का का जर्जर चेहरा, खौलता खून और आंखों में गुस्सा, हिंसा, आघात और उनके किरदार को बयां कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों में, अक्षय ने बॉलीवुड के कुछ सबसे शानदार किरदारों को अपनी दमदार एक्टिंग से अमर कर दिया है। अब यह लुक इशारा करता है कि धुरंधर से वह एक और यादगार किरदार लोगों को देने जा रहे हैं।

हालांकि कहानी को पूरी तरह से रिवाल नहीं होने दिया जा रहा है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि फिल्म में राजनीतिक साज़िश, निजी दुश्मनी और एक व्यापक संघर्ष को बयां करती दिखेगी, जो सभी किरदारों को आपस में कनेक्ट करेगी। आदित्य धर अपनी कहानी कहने के तरीके के लिए खास पहचान रखते हैं।

फिल्म का प्रमोशन काफी अलग तरीके से किए जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट की बाढ़ लाने की बजाय टीम छोटा सा पोस्ट करती है, ताकि लोगों कि एक्साइटमेंट बढ़ जाए। फैंस फिल्म को लेकर अपनी तरफ से बात करें। कल ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ-साथ कई और धमाके हो सकते हैं।

धुरंधर अब एक दिलचस्प मोड़ पर है। एक दमदार ट्रेलर इसके बॉक्स ऑफिस की दिशा तय कर सकता है, और एक दमदार अभिनय दर्शकों के अक्षय खन्ना को फिर से देखने के नज़रिए को बदल सकता है। सभी हिंट यही बता रहे हैं कि फिल्म धूम मचाने के लिए तैयार है। सवाल यह है कि ट्रेलर आने के बाद यह कितना ज़ोरदार होगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।