Ali Fazal: “मिर्जापुर का वो सीन जो लगभग कैंसिल हो गया था", अली फजल की जिद ने बचाया मिर्जापुर का सबसे आइकॉनिक सीन

Ali Fazal: मिर्जापुर वेब सीरीज ने ओटीटी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है। इसके किरदार, संवाद और कहानी ने दर्शकों को इतना बांधा कि यह शो आज भी चर्चा में रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरीज का एक अहम सीन लगभग कैंसिल होने वाला था? जी हां, यह खुलासा खुद गुड्डू भैया यानी अली फजल ने किया है

अपडेटेड Dec 28, 2025 पर 4:54 PM
Story continues below Advertisement

मिर्जापुर वेब सीरीज के फैंस को वो सीन आज भी याद है, जहां गुड्डू भइया (अली फजल) अपने दुश्मन शुक्ला को मारने के बाद उसे पूरी हिंदी वर्णमाला सुनाते हैं। 'अ से अनार, आ से आग...' – ये डायलॉग इतना पावरफुल था कि सीरीज का हाइलाइट बन गया। लेकिन क्या आप जानते हैं, ये सीन शूट ही नहीं होने वाला था?

मेकर्स ने कैंसिल कर दिया शॉट

शूटिंग के दौरान दिन ढलने लगा था। लाइटिंग कम हो गई थी, और डायरेक्टर ने फैसला सुना दिया – ये सीन कैंसिल। अली फजल ने हाल ही में मैशेबल इंडिया को दिए इंटरव्यू में इस किस्से को साझा किया। उन्होंने बताया, "शॉट लेने से ठीक पहले हमें बोल दिया गया कि रोशनी कम हो रही है, टाइम नहीं बचा। लेकिन किस्मत से मैंने उस वक्त पूरी वर्णमाला याद कर ली थी।" अली को हिंदी अल्फाबेट्स याद करने में पहले ही देर हो चुकी थी, जिसकी वजह से शूटिंग लेट हो गई। मेकर्स ने सोचा कि अलग-अलग एंगल से शूट करने में ज्यादा समय लगेगा, इसलिए इसे टाल दिया।

अली की जिद ने किया चमत्कार


अली ने हार नहीं मानी। उन्होंने टीम पर जोर दिया, "यार, एक बार करके देख लो। अगर हो गया तो ठीक, वरना बाद में देखेंगे।" उनकी ये जिद रंग लाई और सिंगल टेक में सीन पूरा हो गया। अली ने कहा, "मेकर्स को लगा टाइम लगेगा, लेकिन किस्मत से एक ही शॉट में निकल गया।" ये मोमेंट गुड्डू के किरदार को अमर बनाने वाला साबित हुआ। फैंस आज भी इसे मिर्जापुर के सबसे यादगार सीन में गिनते हैं, जो बदले की आग और क्रूरता को बखूबी दर्शाता है।

अली फजल ने इस अनुभव को साझा करते हुए कहा कि एक अभिनेता के लिए किरदार को जीना सिर्फ एक्टिंग तक सीमित नहीं होता। कई बार उसे कहानी की आत्मा को बचाने के लिए भी खड़ा होना पड़ता है। उन्होंने बताया कि मिर्जापुर की सफलता में हर कलाकार और तकनीकी टीम का योगदान है, लेकिन कुछ फैसले ऐसे होते हैं जो शो को नई ऊंचाई देते हैं। मिर्जापुर ने अली फजल को गुड्डू भइया के रूप में स्टार बना दिया। अब सीरीज के बाद 'मिर्जापुर: द फिल्म' पर काम चल रहा है, जिसका फर्स्ट लुक हाल ही रिलीज हुआ। अली ने खुद सोशल मीडिया पर इसका टीजर शेयर किया था।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।