Credit Cards

Viral Video: 'अमिताभ बच्चन ने कोई ग्रेट फिल्म नहीं की': नसीरुद्दीन शाह ने राजेश खन्ना को बताया 'खराब एक्टर', Sholay पर भी निकाली भड़ास

Naseeruddin Shah: सिर्फ महानायक अमिताभ बच्चन और 'शोले' की आलोचना ही नहीं बल्कि नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने राजेश खन्ना को 'खराब एक्टर' तक बता दिया था। अमिताभ बच्चन के बारे में उनका बयान बहुत तीखा था

अपडेटेड May 21, 2025 पर 1:05 PM
Story continues below Advertisement
Naseeruddin Shah: नसीरुद्दीन शाह के इंटरव्यू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है

Naseeruddin Shah: बॉलीवुड के महान अभिनेताओं में से एक नसीरुद्दीन शाह अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं। वह एक निडर अभिनेता हैं। जो जैसा है उसे वैसा कहने से वे कभी नहीं डरते। ऐसे दौर में जब अभिनेता अक्सर विवादों से दूर रहते हैं, शाह की बेबाकी अक्सर अलग ही नजर आती है। नसीरुद्दीन शाह सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की भी आलोचना कर चुके हैं। यहां तक कि उनकी फिल्म 'शोले' को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान तक दे दिया था। नसीरुद्दीन शाह के इंटरव्यू का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और शोले को लेकर ऐसा क्या कहा कि जिससे फैंस भड़क गए।

सिर्फ अमिताभ बच्चन और 'शोले' की आलोचना ही नहीं बल्कि नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर भी विवादित टिप्पणी कर चुके हैं। उन्होंने राजेश खन्ना को 'खराब एक्टर' तक बता दिया था। 2010 में Newsx के साथ एक इंटरव्यू में शाह ने अभिनेताओं और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत के बारे में खुलकर बात की। अमिताभ बच्चन के बारे में उनका बयान बहुत तीखा था।

शाह ने सीधे तौर पर सुपरस्टार की फिल्मोग्राफी पर निशाना साधते हुए कहा था, "उन्होंने कोई बढ़िया फिल्म नहीं बनाई है।" जब उनसे बच्चन की सबसे प्रतिष्ठित फिल्मों में से एक 'शोले' के बारे में पूछा गया, तो शाह ने कहा, "शोले एक बढ़िया फिल्म नहीं है। यह मनोरंजक जरूर है, लेकिन बढ़िया नहीं है।"


यह टिप्पणी काफी चौंकाने वाली थी। क्योंकि अक्सर 'शोले' को व्यावसायिक हिंदी फिल्म निर्माण के लिए एक बेंचमार्क माना जाता है। इंडिया फिल्म प्रोजेक्ट (IFP) सीजन 14 में एक अन्य चर्चा में शाह ने सिनेमा में मौलिकता के मुद्दे पर बात की। लेखक जावेद अख्तर के साथ एक बातचीत को याद करते हुए उन्होंने कहा, "मुझे याद है कि जावेद अख्तर ने एक बार मुझसे कहा था, 'किसी चीज को मौलिक तब कहा जा सकता है जब आप उसका स्रोत नहीं खोज पाते।'

शाह ने बताया कि मैं उनसे शोले के बारे में बात कर रहा था। मैंने उनसे कहा, "आपने हर सीन की नकल की है। आपने चार्ली चैपलिन की किसी भी फिल्म को नहीं छोड़ा है। इसके अलावा क्लिंट ईस्टवुड हर फ्रेम में महसूस किए जाते हैं।" शाह ने स्वीकार किया कि मौलिकता को परिभाषित करना आसान नहीं है। उन्होंने कहा, "यह इस बारे में है कि आप इसे कितनी दूर तक ले गए हैं। शेक्सपियर, जिन्हें एक महान नाटककार माना जाता है, जाहिर तौर पर पुराने नाटकों से कंटेंट की नकल कर रहे थे। लेकिन जिस तरह से उन्होंने पेश किया, उसमें मौलिकता थी।"

View this post on Instagram

A post shared by FilmsVisit (@filmsvisit)

राजेश खन्ना को बताया 'खराब एक्टर'

शायद इससे भी ज्यादा विवादित शाह का हिंदी सिनेमा के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना पर दिया गया बयान था। 2016 में 'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए गए एक इंटरव्यू में शाह ने बिना किसी लाग-लपेट के कहा था, "दरअसल, 70 के दशक में हिंदी फिल्मों में औसत दर्जे की फिल्में आने लगीं। तभी राजेश खन्ना नाम के अभिनेता ने इंडस्ट्री में कदम रखा। अपनी सारी सफलता के बावजूद मुझे लगता है कि मिस्टर खन्ना एक सीमित कलाकार थे। असल में वे एक घटिया/खराब अभिनेता थे।"

ये भी पढ़ें- National Herald Case: 'सोनिया-राहुल गांधी ने अपराध से कमाए 142 करोड़ रुपये'; नेशनल हेराल्ड मामले में ED का दावा

उन्होंने इंडस्ट्री पर राजेश खन्ना के प्रभाव पर आगे टिप्पणी करते हुए कहा, "बौद्धिक रूप से वे सबसे ज्यादा सतर्क व्यक्ति नहीं थे जिन्हें मैंने कभी देखा है। उनकी पसंद इंडस्ट्री पर हावी थी।" राजेश खन्ना की बेटी ट्विंकल खन्ना ने शाह की टिप्पणियों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी। उन्होंने इसे अपमानजनक बताया था। साथ ही भारतीय सिनेमा में अपने पिता के विशाल योगदान की ओर इशारा किया। फिर भी नसीरुद्दीन शाह ने कभी अपनी राय वापस नहीं ली। चाहें आप उनसे प्यार करें या नफरत, शाह हमेशा से एक जैसे रहे हैं। उन्होंने स्टारडम और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को कभी भी महत्व नहीं दिया।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।