Shehzadi Hai Tu Dil Ki: स्टार प्लस एक कहानी लेकर आ रहा "शहज़ादी है तू दिल की"। इस शो में नॉर्थ और साउथ के इमोशनल का मेल होते दिखेगा। इसलिए हम कह सकते हैं कि यह शो एक इमोशनल और दिल को छू लेने वाली लव स्टोरी लेकर आया है, जिसमें एहसास भी है और अपनापन भी। अंकित राइजादा, जो शो में कार्तिक का किरदार निभा रहे हैं, उन्होंने अपने रोल को लेकर खुलकर बात की और शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें भी शेयर की हैं।
जब उनसे शहज़ादी है तू दिल की के साथ टीवी पर वापसी को लेकर उत्साह के बारे में पूछा गया, तो अंकित कहते हैं-मैं वाकई कुछ महीनों बाद टीवी पर वापस आने को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। शहज़ादी है तू दिल की के साथ लौटना मेरे लिए इसलिए खास है, क्योंकि इसकी कहानी में बहुत दिल, गहराई और भावनाएं हैं। दर्शकों ने हमेशा मुझे बेहद प्यार दिया है, और मैं फिर से अपने दर्शकों से जुड़ने का इंतज़ार कर रहा हूं। इस नए किरदार और इस खूबसूरत कहानी के ज़रिये उन्हें एक बार फिर मेरे काम से जोड़ने का मौका मिलेगा। मुझे पूरा भरोसा है कि दर्शक इस शो को भी उतना ही प्यार देंगे, जितना हमेशा देते आए हैं।
अपने किरदार कार्तिक के बारे में और बताते हुए अंकित कहते हैं, “कार्तिक ऐसा इंसान है जिसके अंदर बहुत-कुछ उथल-पुथल चलता रहता है, लेकिन बाहर से वह हमेशा शांत दिखाई देता है। वह ज़िम्मेदार है, मैच्योर है और दिल से बहुत संवेदनशील भी, पर अपनी भावनाओं को ज़ाहिर करने में अक्सर मुश्किल महसूस करता है। उसका यही इमोशनल कंट्रोल उसकी पहचान बन जाता है। वह उन लोगों में से है जो बोलते कम हैं लेकिन महसूस बहुत करते हैं, और यही उसे दिलचस्प भी बनाता है और दर्शकों से जोड़ भी देता है।”
प्रमो में कार्तिक और दीपा के बीच एक गहरी और उलझी हुई कहानी की झलक मिलती है। इस पर अंकित बताते हैं, “कार्तिक और दीपा का रिश्ता अनकही बातों, गलतफहमियों और एक ऐसे बंधन से बना है जो टूटने का नाम ही नहीं लेता। दर्शकों को इनके साथ एक सफर देखने को मिलेगा जिसमें प्यार होगा, दर्द होगा, तड़प होगी… और किस्मत उन्हें ऐसे-ऐसे मोड़ों पर दोबारा मिलाएगी, जिसकी उम्मीद खुद इन्हें भी नहीं होगी। इनकी जर्नी बहुत इंटेंस और दिल को छू लेने वाली है, लेकिन हमने इसमें ऐसे नए और फ्रेश एंगल भी डाले हैं जो आज के दर्शकों से भी पूरी तरह कनेक्ट करेंगे।”
अंकित आगे बताते हैं कि जब दीपा, कार्तिक की मदद का ऑफर ठुकरा देती है, तो उस इमोशनल सीन को निभाने के लिए उन्होंने कैसी तैयारी की, “उस सीन के लिए मैंने कार्तिक के अंदर चल रहे टकराव को महसूस करने की कोशिश की एक तरफ दीपा को बचाने की चाह, और दूसरी तरफ बीते रिश्ते से जुड़ा गलती का एहसास और बेबसी। कार्तिक ऐसा इंसान नहीं है जो ऊँची आवाज़ में रिएक्ट करे। उसका दर्द उसके भीतर छुपा रहता है। मैंने इस बात को समझने में वक्त लगाया कि दीपा का भरोसा खो देना उसके लिए कितना बड़ा घाव है। उसी इमोशनल वज़न के साथ मैंने उस सीन को ईमानदारी से निभाने की कोशिश की।”
आखिर में जब उनसे पूछा गया कि कार्तिक की ऐसी कौन-सी खूबी है जिससे वह तुरंत कनेक्ट हो गए, तो अंकित बोले, “उसकी सच्चाई। कर्थिक में कुछ कमियाँ जरूर हैं, लेकिन उसके इरादे हमेशा साफ रहते हैं। वह जिनसे भी प्यार करता है, उनकी सच्चे दिल से परवाह करता है। रिश्तों हो या जिम्मेदारियों की बात, उसकी यही सच्चाई मुझे तुरंत उससे जोड़ देती है। इसी वजह से मैं उसके दिमाग और दिल को आसानी से समझ पाया।”हर दिन शाम 7:30 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर "शहज़ादी है तू दिल की" देखें।