Ankita-Vicky On Pregnancy Rumours: अंकिता लोखंडे और विक्की जैन टीवी के पावर और क्रेजी कपल्स में से एक हैं। ये जोड़ी लाफ्टर शेफ के दोनों सीजन में दिखी और खूब प्यार पाया। इन सबके बीच पिछले काफी समय से अंकिता लोखंडे की प्रेग्नेंसी के रूमर्स छाए हुए हैं। वहीं ‘लाफ्टर शेफ़्स 2’ के सेट पर जब कृष्णा अभिषेक अंकिता को दौड़ा रहे थे तब एक्ट्रेस ने खुद कहा था कि प्रेग्नेंट हैं। तब से ही, फैंस कयास लगा रहे हैं कि ये जोड़ी जल्द ही अपने पहले बच्चे की खुशखबरी देने वाला है। वहीं अंकिता और विक्की ने अब फाइनली प्रेग्नेंसी रूमर्स पर रिएक्ट किया है।