दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की बेहद सफल और टैलेंटेड एक्ट्रेस में से एक हैं। लेकिन हाल के दिनों में उनका नाम विवादों में ज्यादा रहा है। ये मामला तब शुरू हुआ, जब उन्होंने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ और ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट से बाहर होना पड़ा। इसकी वजह थी दीपिका की वो डिमांड, जिसने पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हलचल मचा दी। एक साल पहले मां बनी दीपिका ने फिल्म करने के लिए 8 घंटे शिफ्ट की मां की। इसके अलावा भी कई बातें थीं, जिन पर उतना हो-हल्ला नहीं मचा जितना इस बात पर हो रहा है। लेकिन, इतने हंगामे के बावजूद लगता है दीपिका को थोड़ी सफलता मिलती दिख रही है।
उनकी मांगें तो नहीं मानी गई हैं, लेकिन उनको और उनकी बात को बॉलीवुड में समर्थन मिलता दिखने लगा है। उनकी शिफ्ट की बात पर हाल ही में रानी मुखर्जी ने सपोर्ट किया था और अब उन्हें ‘स्पिरिट’ फिल्म में रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस तृप्ती डिमरी फेवर करती नजर आ रही हैं। बता दें, संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म ‘स्पिरिट’ से दीपिका को बाहर करने के बाद तृप्ती को बतौर लीड साइन किया गया है। इसमें कोई शक नहीं कि तृप्ती भी बॉलीवुड की एक खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं।
तृप्ती ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लाइक की है, जिसमें साड़ी ड्रेपर डॉली जैन दीपिका की तारीफ कर रही हैं। इसमें डॉली बता रही हैं कि कैसे दीपिका ने नंगे पैर गोलियों की रासलीला राम लीला में नागाड़ा संग ढोल बाजे पर डांस किया था। उस वक्त उनके पैरों से खून निकलने लगा था, पैर सूज गए थे क्योंकि उन्होंने 30 किलो का हैवी लहंगा पहना था और कोरियोग्राफी भी इंटेंस थी। इस वीडियो पर कैप्शन लिखा है- दीपिका पादुकोण कभी भी अनप्रोफेशनल नहीं हो सकती हैं, जो कि लोग उन्हें बनाने की कोशिश में लगे हैं।
तृप्ति डिमरी ने इस सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक किया है और वह दीपिका पादुकोण के सपोर्ट में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में दीपिका के खिलाफ निगेटिव पीआर और झूठी धारणा के बारे में लिखा था। बता दें कि दीपिका को स्पिरिट के बाद कल्कि 2 से भी बाहर किया गया। कल्कि के पहले पार्ट में दीपिका थीं लेकिन अब दूसरे पार्ट का वो हिस्सा नहीं हैं। मेकर्स ने खुद इसकी अनाउंसमेंट की थी।