Anupama Spoiler: स्टार प्लस के फेमस शो 'अनुपमा' में इन दिनों खूब ड्रामे देखने को मिल रहे हैं। अनुपमा में दिखाया जाने वाला हाई वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को खूब रास आ रहा है। शो के बीते एपिसोड में आपने देखा कि अनुपमा को एक एड में काम करने का शानदार मौका मिल गया है। ऐसे में वो बिना देर किए प्रूफ कर देती है कि वह एक्टिंग में भी किसी से कम नहीं है।
डायरेक्टर अनुपमा की एक्टिंग देखकर काफी इंप्रेस हो जाता है। इसी बीच शो की कहानी में एक बार फिर से बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। दर्शकों को फिर से नई कहानी देखने को मिल सकती है। अपकमिंग एपिसोड में देखेंगे कि सक्सेस मिलने के बाद अनुपमा घर आती है। जल्द ही अनुपमा अपनी सहेली के घर जाती दिखेगी।
वहां जकर रजनी को अनुपमा अमरुद की बरफी बनाकर खिलाती है। इतना ही नहीं रजनी भी अनुपमा की खूब मेहमाननवाजी करती है। दोनों मिलकर साथ में डिनर करते नजर आएंगे। इस दौरान दोनों बचपन की यादों को फिर जीएंगे। अनुपमा से रजनी कहती दिखेगी कि आज उसके पास पावर है, लेकिन परिवार के नाम पर पास में कोई अपना कहने वाला नहीं है।
अनुपमा से रजनी अपने अकेलेपन को शेयर करती है। इतना ही नहीं अनुपमा को रजनी बताती है कि उसकी बेटी उससे बहुत नफरत करती आ रही है और इसके बाद वह खूब रोती है। रजनी का मूड ठीक करने के लिए अनुपमा उसके साथ डांस करती दिखेगी। रजनी की मुलाकात जल्द ही एक बार फिर से गौतम से होती दिखेगी।
रजनी और गौतम बात करेंगे। रजनी उसकी हेल्प करने के लिए राजी हो जाएगी। गौतम से रजनी 50 प्रतिशत मुनाफा की बात करेगी। अनुपमा को बर्बाद करने के चक्कर में गौतम भी रजनी हर बात मान लेता है। जल्द ही रजनी चॉल तुड़वाने का आदेश जारी करती दिखेगी। रजनी के इस फैसले से अनुपमा की जिंदगी में नई परेशानी आ जाएगी। वहीं,अंश बार बार मिलने वाले हार से थक जाता है, राही भी गौतम के नाम को सुन गुस्सा करती दिखने वाली है।