Get App

Anupama Spoiler: अनुपमा का पारा फिर होगा हाई, गौतम को सबक सिखाएगी किंजल

Anupama Spoiler: सीरियल अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनुपमा एक बार फिर तांडव करती दिखने वाली है। दूसरी तरफ किंजल गौतम की पोल पूरे कोठारी परिवार के सामने खोलकर रख देगी। किंजल गौतम को सबक सिखाने के लिए बड़ी चाल चलने वाली है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Jul 04, 2025 पर 5:25 PM
Anupama Spoiler: अनुपमा का पारा फिर होगा हाई, गौतम को सबक सिखाएगी किंजल

Anupama Spoiler: अनुपमा की रेटिंग एक बार फिर से नीचे आ गई है. तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने एक बार फिर से अनुपमा को पीछे कर दिया है. ऐसे में मेकर्स सीरियल अनुपमा की कहानी को और भी दिलचस्प बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे है। सीरियल अनुपमा की कहानी में अब तक आपने देखा कि कैसे अनुपमा पंडित मनोहर से अपने मन की बात कहती है। पंडित मनोहर अनुपमा को डांस प्रैक्टिस करने को बोलते हैं। ऐसे में अनुपमा भी अपनी पूरी टोली के साथ काम पर निकल पड़ती है। महीनों के बाद अनुपमा पैरों में घुंघरू पहनती है। वहीं किंजल खुलासा करती है कि गौतम किस तरह से बिजनेस में घपलेबाजी कर रहा है।

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में आप को हंगामा देखेने को मिलेगा। किंजल हाथ धोकर गौतम के पीछे पड़ती दिखाई दे रही है। किंजल कोठारी परिवार को गौतम के खिलाफ सबूत दिखाएगी कि किस तरह से उसने बिजनेस में घपलेबाजी की है। इस बार गौतम किंजल को रोक नहीं पाएगा। किंजल गौतम की पोल पट्टी दुनिया के सामने खेलेगी।

दूसरी तरफ अनुपमा डांस कॉम्पिटिशन में जाने के लिए तैयारी शुरू कर चुकी है। मोहल्ले की औरतें अनुपमा की इस काम में मदद करती नजर आएंगी। मोहल्ले की औरतें भी अनुपमा के साथ डांस करेंगी। एक बार फिर से पुराना समय देखकर अनुपमा काफी भावुक हो जाएगी. हालांकि अनुपमा की ये खुशी ज्यादा देर तक नहीं टिकने वाली। अनुपमा और मोहल्ले की औरतों का डांस करना वहां के मर्दों को पसंद नहीं आएगा। ऐसे में मोहल्ले के लोग अनुपमा से लड़ाई करेंगे। अनुपमा भी इस बार सबको आंख दिखाएगी। अनुपमा ऐलान करेगी कि वो कुछ लोगों के कहने पर डांस बंद नहीं करने वाली है।

दूसरी तरफ माही प्रेम के साथ बिजेस ट्रिप पर जाने की कोशिश में लग जाती है। इस काम में ख्याति माही की बहुत मदद करेगी। ऐसा करना माही को भारी पड़ेगा। एक बार फिर से माही और राही का जबरदस्त झगड़ा देखने को मिलेगा। इस बार राही माही को खूब जलील करने वाली है। ख्याति राही की एकेडमी को बंद करना में लगी हुई है। राही को समझ ही नहीं आएगा कि वो किस तरह से अपनी एकेडमी को बचाए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें