Anupama spoiler: अनुपमा ने रखा अपनी डांस टीम का नाम, रीता की गैंग में ऐसे होगी वापसी

Anupama spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी उथल पुथल देखने को मिल रही है। शो में अनुपमा डांस कॉम्पटीशन जीतने के लिए हर कोशिश कर रही है, उधर वह रीता को मनाने के लिए एक बड़ा प्लान बनाती है, जो सफल हो जाता है।

अपडेटेड Jul 07, 2025 पर 2:32 PM
Story continues below Advertisement

Anupama spoiler: टीवी शो 'अनुपमा' में इन दिनों काफी मैलो ड्रामा देखने को मिल रहा है। डांस कॉम्पटीशन के लिए अनुपमा ने अपनी टीम तैयार कर ली है। वहीं पंडित मनोहर उन्हें डांस का ज्ञान दे रहे हैं। इस डांस कॉम्पटीशन के लिए रीता भी मन से तैयार हो गई है, लेकिन रीता के सामने उसकी सास और पति दिक्कतें खड़ी करते जा रहे हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड में आप देखेंगे कि कैसे अनुपमा रीता को अपनी टीम में शामिल करने के लिए एक मजेदार प्लान बनाती है।

शो के आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा भारती को फिजियोथेरेपी देती हैं। हालांकि इस दौरान जब भारती को दर्द होता है, तब अनुपमा शाहरुख खान के साथ का एक किस्सा उसे सुनाने लगती है, जिसमें भारती दर्द भूल जाती है और वह अपनी एक्सरसाइज कर लेती है।

शो के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को पाखी काफी खुश दिखने वाली है। खुश होकर शाह हाउस में एंट्री लेती है और वह कहेगी कि अब उसके सारे सपने पूरे हो जाएंगे। क्योंकि वह डांस कॉम्पटीशन जीतकर अपना सैलून खोलने का सपना पूरा कर लेगी। पाखी बताएगी कि वह राही की टीम में शामिल होकर डांस करने वाली है।


शो आने वाले एपिसोड में देखने को मिलेगा कि पंडित मनोहर और पूरी टीम मिलकर डांस कॉम्पटीशन के लिए अपनी टीम का नाम रखते हैं। सब तय करते हैं कि अनुपमा नाम रखे, तब वह 'डांस रानियां' रखती है। वहीं दूसरी तरफ शो में सरिता पर माता रानी आ जाती है। उससे मिलने के लिए रीता अपनी सास को लेकर आती है। इस दौरान रीता की सास माता रानी से सवाल करेगी कि उसके बेटे का प्रमोशन कब होगा। तब माता रानी के रूप में सरिता कहेगी कि जब वह अपनी बहू को अपनी बेटी मानने लगेगी।

शो के आने वाले एपिसोड में रीता की सास अनुपमा की चाल में पूरी फंसती हुई दिखेगी। वह कहेगी कि अब वह रीता को बिल्कुल अपनी बेटी की रखेगी। इसके बाद वह अनुपमा से पूछेगी कि क्या उनकी टीम में रीता के लिए जगह है? रीता की सास हाथ जोड़कर अनुपमा माफी मांगेगी और कहेगी कि वह रीता को अपनी टीम में शामिल कर ले। इसके बाद अनुपमा कहेगी कि ठीक है वह उनकी टीम में रीता को शामिल कर लेगी। अनुपमा की बात सुनकर रीता की सास खुश हो जाएगी। इस पूरे ड्रामे के बाद अनुपमा कहेगी कि उसे ये करके बिल्कुल भी करना अच्छा नहीं लग रहा है, क्योंकि लोग इसका नाजायज फायदा उठाते हैं। लेकिन उन्होंने अच्छे काम के लिए झूठ बोला है।

Deepika Padukone की शिफ्ट डिबेट पर Rashmika Mandanna ने किया रिएक्ट, बोलीं-'लॉन्ग शूट के लिए मैं तैयार ये पर्सनल च्वॉइस...'

Moneycontrol Hindi News

Moneycontrol Hindi News

First Published: Jul 07, 2025 2:13 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।