Credit Cards

Anurag Kashyap: 'निशानची' से पहले देखें अनुराग की वो फिल्मी जोड़ियां, जिन्होंने सिल्वर स्क्रीन पर आते मचाया बवाल

Anurag Kashyap: निशानची में ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो की जोड़ी धमाल मचाने वाले हैं। लेकिन इससे पहले अनुराग कश्यप की हिट जोड़ियां तापसी पन्नू-विक्की कौशल से लेकर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी-हुमा कुरैशी पर एक नजर डालते हैं।

अपडेटेड Aug 24, 2025 पर 12:46 PM
Story continues below Advertisement
'निशानची' से पहले देखें अनुराग कश्यप की फेमस फिल्मी जोड़ियां

Anurag Kashyap: फिल्ममेकर अनुराग कश्यप बिना किसी शक भारतीय सिनेमा के बेहतरीन फिल्ममेकरों में से एक हैं। उन्हें न सिर्फ अपनी अनोखी कहानी कहने की कला के लिए जाना जाता है बल्कि वह अपनी फिल्मों में दिलचस्प किरदारों के लिए मशहूर हैं। अनोखी कहानियां कहने और किरदारों के बीच अलग तरह की केमिस्ट्री दिखाने की काबिलियत उन्हें सबसे अलग बनाती है।

कश्यप ने दर्शकों को हर बार ऐसी जोड़ियां दी हैं, जो असली और यादगार लगे। इन जोड़ियों ने फैंस के बीच खास जगह बनाई है। उनकी सोच हमेशा सीमाओं को तोड़ती हैं और स्क्रीन पर रिश्तों को दिखाने का तरीका बदल देती है। अब, एक बार फिर, अनुराग कश्यप अपनी आने वाली फिल्म निशानची में नए अंदाज की कैमिस्ट्री और जोड़ी के साथ लौट रहे हैं। फिल्म 19 सितंबर को रिलीज़ हो रही है और इसमें ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो नजर आएंगे। तो आइए हम उन कुछ अनोखी कैमिस्ट्री और जोड़ियों पर नजर डालते हैं जिन्हें अनुराग कश्यप ने बनाया है!

गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी

anuragjodi2

गैंग्स ऑफ वासेपुर में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और हुमा कुरैशी ने फैज़ल खान और मोहसिना का किरदार निभाते हुए कमाल की कैमिस्ट्री से जादू बिखेरा था। उनकी जोड़ी अनोखी, असली और ताजगी से भरी लगी, और इसी चीज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। इस तरह से यह अनुराग कश्यप की सबसे यादगार ऑन-स्क्रीन जोड़ी में से एक बन गई, जिसे आज भी उसके असलीपन के लिए खूब पसंद और सराहा जाता है।


गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में मनोज बाजपेयी और रीमा सेन

anuragjodi5

गैंग्स ऑफ वासेपुर 2 में मनोज बाजपेयी ने सर्दार खान और रीमा सेन ने दुर्गा के रूप में एक अलग और जबरदस्त कैमिस्ट्री दिखाई। उनके रिश्ते में मौजूद परतों और असलीपन ने दर्शकों को उनकी ऑन-स्क्रीन उलझी हुई लेकिन आकर्षक केमिस्ट्री में अपनी ओर खींच लिया था। इस जोड़ी को पेश करने के साथ अनुराग कश्यप ने अपने टैलेंट से सभी का दिल जीत लिया, साथ ही उन्होंने परंपराओं को तोड़ते हुए नए और अलग जोड़ियां तैयार की। ऐसे में दर्शक आज भी मनोज बाजपेयी और रीमा सेन की इस खास और गहरी केमिस्ट्री को याद करते हैं।

देव डी में अभय देओल और मही गिल

anuragjodi1

देव डी में अभय देओल ने देव और मही गिल ने पारो के किरदार में असल और अलग तरह की कैमिस्ट्री दिखाई।उनका रिश्ता कभी-कभी नोंकझोंक वाला, लेकिन दिल से जुड़ा हुआ था, जो कहानी को आगे लेकर चला। इस जोड़ी ने दिखाया कि अनुराग कश्यप नए और अलग जोड़ियों को बनाने में कितने माहिर हैं। कहना होगा कि यह कैमिस्ट्री आज भी दर्शकों को याद है।

निशानची में ऐश्वर्य ठाकरे और वेदिका पिंटो

anuragjodi4

अनुराग कश्यप फिर एक बार नई और अलग कैमिस्ट्री से सजी जोड़ी के साथ आ रहे हैं। इस बार वह निशानची फिल्म में ऐश्वर्य ठाकरे के ट्विन रोल, बबलू और डबलू और वेदिका पिंटो के रिंकी जैसे किरदारों को साथ लेकर आए हैं। पहले ही फिल्म के ट्रेलर के गानों में इस नई जोड़ी को देखा जा चुका है। जिससे दर्शकों में उन्हें देखने का उत्साह और बढ़ गया है।

मनमरज़ियां में तापसी पन्नू और विक्की कौशल

anuragjodi3

मनमरज़ियां में तापसी पन्नू ने रुमी और विक्की कौशल ने विक्की संधु के किरदार में जोश और जुनून से भरी कैमिस्ट्री दिखाई। उनकी अलग सोच, अलग भावनाओं और उनके बेफिक्र अंदाज ने स्क्रीन पर एक खास तालमेल बनाया। अनुराग कश्यप की कहानी कहने के स्टाइल ने इस जोड़ी को दर्शकों के बीच खास और यादगार बना दिया है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।