AP Dhillon: 15 हजार दर्शकों के बीच पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने किया परफॉर्म, बीच कॉन्सर्ट में हनी सिंह ने ली एंट्री

AP Dhillon: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने दुबई के कोका कोला एरिना में 15 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच लाइव परफॉर्म किया। यह शो पूरी तरह हाउसफुल रहा और इसकी खासियत हनी सिंह और स्वे ली की सरप्राइज एंट्री रही। इस साल दुबई में यह उनका दूसरा सफल कॉन्सर्ट था

अपडेटेड Sep 08, 2025 पर 9:41 PM
Story continues below Advertisement
सिंगर के चाहने वालों के लिए ये कॉन्सर्ट और यादगार बन गया

AP Dhillon: पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों एक बार फिर चर्चा में हैं। सिंगर के चर्चा में रहने की वजह उनका एक कॉन्सर्ट है। हाल ही में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों ने दुबई के कोका कोला एरिना में एक लाइव परफॉर्म किया। कोका कोला एरिना में हुए एपी ढिल्लों के कॉन्सर्ट फैंस से पूरी तरह खचाखच भरा हुआ था। एपी ढिल्लों ने 15 हजार से ज्यादा दर्शकों के बीच लाइव परफॉर्म किया। इस कॉन्सर्ट की खास बात ये थी कि इसमें हनी सिंह और स्वे ली भी अचानक स्टेज पर आ गए। इनके चाहने वालों के लिए ये कॉन्सर्ट और यादगार बन गया।

इस कॉन्सर्ट का आयोजन टीम इनोवेशन और लाइव नेशन मिडिल ईस्ट ने किया। ये इस साल दुबई में एपी ढिल्लों का दूसरा शो था, जिसके सारे टिकट बिक गए।

इन गानों पर किया परफॉर्म


कॉन्सर्ट में सिंगर एपी ढिल्लों ने अपने कई हिट गानें गाए। सेटलिस्ट में दर्शकों के पसंदीदा गाने जैसे 'ब्राउन मुंडे', 'एक्सक्यूज़', 'इनसेन', 'स्लीपलेस', 'दिल नू' और 'विद यू' शामिल थे। इसके साथ ही 'अफ़सोस', 'एसटीएफयू' और कई नए ट्रैक भी प्रस्तुत किए गए। सिंगर एपी ढिल्लों की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर हैं।

सिंगर का शानदार रहा कॉन्सर्ट

एपी ढिल्लों के शो के लिए बड़ा और शानदार सेटअप तैयार किया गया था, जिसे आसानी से अलग-अलग शहरों में ले जाया जा सकता है। पूरे कॉन्सर्ट में उनकी शानदार आवाज जबरदस्त लाइटिंग, लेजर और साउंड सिस्टम के साथ गूंजती रही। कॉन्सर्ट में आए फैंस ने खूब एन्जॉय किया, जहां बीच में बना मंच और स्पेशल इफेक्ट्स संभालने वाली टीम ने शो को और भी खास बना दिया।

इनोवेशन के संस्थापक ने क्या कहा

टीम इनोवेशन के संस्थापक मोहित बिजलानी ने कहा, "हमें एपी ढिल्लों के साथ दुबई में यह शानदार शो आयोजित करने पर बहुत गर्व है। 15,000 दर्शकों की मौजूदगी और यो यो हनी सिंह व स्वे ली की सरप्राइज एंट्री वाकई खास थी। इस सहयोग ने अलग-अलग संस्कृतियों के संगीत की ताकत को दिखाया और ऐसे अविस्मरणीय पल बनाए जो लंबे समय तक याद रहेंगे। दुबई में पंजाबी संगीत को जिस उत्साह से अपनाया गया, वह प्रेरणादायक था।"

Salman Khan: 'मैंने किसका करियर खाया', बिग‌ बॉस के घर में सलमान खान ने क्यों कही ये बात?

Ankita Pandey

Ankita Pandey

First Published: Sep 08, 2025 9:41 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।