Bigg Boss 19: टीवी के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' शुरुआत से ही दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है। हर दिन घर में काफी लड़ाई देखने को मिलती है। वहीं पिछला वीकेंड का वार एपिसोड का काफी खास रहा था। वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान ने घर वालों की जमकर क्लास लगाई। वहीं शो में एक वाइल्डकार्ड एंट्री भी हुई। वीकेंड के वार एपिसोड में शहनाज गिल शो में आई। शो के दौरान सलमान खान और शहनाज गिल के बीच काफी बातचीत हुई। दोनों की ये बातचीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस बातचीत में सलमान खान ने सलमान खान ने करियर बिगाड़ने वाले आरोपों पर खुलकर जवाब दिया। शहनाज गिल से बातचीत में सलमान ने साफ कहा कि किसी का करियर बनाना या खराब करना उनके बस में नहीं है।
शो के वीकेंड का वार एपिसोड में शहनाज गिल गेस्ट बनकर नजर आईं। उन्होंने सलमान खान से अपने भाई शहबाज के करियर में मदद करने की गुजारिश की और कहा वह 'लोगों का करियर बनाते हैं'। इस पर सलमान ने फिर बताया कि वह किसी का करियर बनाते या बिगाड़ते नहीं हैं। शहनाज ने आगे बताया कि कैसे वह लोगों को अपना करियर बनाने का मौका देते हैं, ठीक उसी तरह जैसे उन्होंने उनकी मदद की थी।
करियर बिगाड़ने पर सलमान ने क्या कहा
शहनाज ने सलमान से कहा, "सर, आपने बहुत से लोगों का करियर बनाया है।" इस पर सलमान ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, "मैंने किसी का करियर नहीं बनाया, करियर बनाने वाला तो ऊपर वाला है।" इसके बाद सलमान ने मजाकिया अंदाज में कहा, "मुझ पर इल्जाम भी लगे हैं कि मैंने कई लोगों का करियर डुबा दिया। जबकि सच्चाई यह है कि किसी का डूबना या संभलना मेरे हाथ में नहीं है। लेकिन आजकल बातें फैल जाती हैं कि सलमान करियर खा जाते हैं। भला मैंने किसका करियर खाया है? अगर कभी खाना भी पड़ा, तो सबसे पहले मैं अपना ही करियर खा जाऊंगा।"
शहबाज बदेशा की हुई वाइल्डकार्ड एंट्री
सलमान ने आगे कहा, "कभी-कभी मैं आत्मसंतुष्ट हो जाता हूँ और फिर चीजों को छोड़ देता हूं, लेकिन बाद में उन्हें दोबारा संभालने की कोशिश करता हूं।" इसके बाद शहनाज के भाई शहबाज बदेशा ने मंच पर एंट्री की और शो में आने की खुशी जताई। वह बिग बॉस 19 के पहले वाइल्डकार्ड कंटेस्टेंट बने है।