Baaghi 4 Collection Day 3: टाइगर श्रॉफ, हरनाज संधू और संजय दत्त की फिल्म 'बागी 4' सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। रिलीज के बाद से ही फैंस को फिल्म काफी पसंद आ रही है। टाइगर श्रॉफ की फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 12 करोड़ रूपए की कमाई के साथ अच्छी शुरुआत की है। लेकिन वीकेंड पर फिल्म की रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। इसके बावजूद तीन दिन में फिल्म ने 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। Sacnilk की शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बागी 4' ने अपने पहले रविवार को करीब 10 करोड़ रुपये का बिजनेस किया।
ये आंकड़ा शनिवार की कमाई 9.25 करोड़ रुपये से थोड़ा अधिक है, जिससे साफ है कि फिल्म धीमी रफ्तार के बावजूद पकड़ बनाए रखने की कोशिश कर रही है। इसी के साथ भारत में 'बागी 4' का कुल नेट कलेक्शन 31.25 करोड़ रुपये पहुंच गया है।
कितनी रही फिल्म की ऑक्यूपेंसी
टाइगर श्रॉफ की फिल्म बागी 4 अपने पहले वीकेंड में हिंदी बेल्ट में कुल 27.08% ऑक्यूपेंसी दर्ज की। सुबह के शो की शुरुआत धीमी रही और सिर्फ 8.75% दर्शक पहुंचे। हालांकि, दोपहर तक यह बढ़कर 28.81% हो गई और शाम के शो में सबसे ज्यादा 36.95% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई। रात के शो में फिर थोड़ी कमी आई और यह 33.82% पर आ गई। फिल्म ने अब तक 30 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली हैं।
बॉलीवुड की एक्शन थ्रिलर 'बागी 4' में टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, हरनाज़ संधू और सोनम बाजवा जैसे सितारे नजर आए हैं। 'बागी 4' फिल्म से मिस यूनिवर्स हरनाज संधू अपना डेब्यू कर रही हैं। इस एक्शन थ्रिलर की कहानी एक ऐसे नायक के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक भयानक ट्रेन हादसे से बच जाता है। फिल्म की कहानी इसी पर टिकी है कि रॉनी (टाइगर श्रॉफ) किस तरह अपनी मोहब्बत को वापस पाने के लिए खलनायक से कैसे मुकाबला करता है। फिल्म में टाइगर श्रॉफ की परफॉर्मेंस को खास तौर पर सराहा जा रहा है।