बॉलीवुड के मशहूर एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में इंडस्ट्री के तीन दिग्गज सितारों - अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान और सलमान खान के बारे में दिलचस्प राज खोले हैं। एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर के अनसुने किस्से शेयर किए, जो फैंस के बीच खास चर्चा का विषय बन गए हैं। खासतौर पर अमिताभ बच्चन के साथ उनकी अनरिलीज्ड फिल्म का जिक्र सुनकर हर कोई हैरान है।
अरशद ने बताया कि उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ एक पूरी फिल्म 'जमानत' की शूटिंग की थी, जो एस. रामनाथन के डायरेक्शन में बनी थी। लेकिन प्रोडक्शन में बार-बार रुकावटें आईं और आखिरकार डायरेक्टर के निधन के बाद प्रोजेक्ट बंद हो गया। 'मैंने कई स्टार्स के साथ काम किया, लेकिन किस्मत ने मेरे साथ नाटक किया। अमित जी के साथ पूरी फिल्म शूट हुई, फिर भी वो थिएटर्स तक नहीं पहुंची,' अरशद ने निराशा भरे लहजे में कहा। उन्होंने बिग बी को असली स्टार बताया, साथ ही दिलीप कुमार और शाहरुख को भी इस लिस्ट में शामिल किया।
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए अरशद बोले, 'किंग खान अपने क्राफ्ट को बखूबी जानते हैं। उनमें पुराने थिएटर वाले डिसिप्लिन की झलक दिखती है। वो बेहद विनम्र हैं, कभी आवाज ऊंची नहीं करते और को-एक्टर को हमेशा सपोर्ट करते हैं।' अरशद ने शाहरुख संग 'कुछ मीठा हो जाए' और आगामी 'किंग' में काम किया है। दूसरी तरफ, सलमान खान को उन्होंने 'बैड बॉय' वाला अंदाज दिया। 'सलमान में वो रिबेलियस और हैंडसम वाइब है, जबकि शाहरुख शांत जेंटलमैन हैं। लेकिन कैमरे के पीछे सलमान बिल्कुल अलग हैं - घर पर वो मस्तीखोर, मजाकिया और फैमिली के साथ जिंदगी एंजॉय करते हैं।'
अरशद वारसी का यह बयान दर्शाता है कि इंडस्ट्री के बड़े सितारे सिर्फ अपने स्टारडम से नहीं, बल्कि अपनी इंसानियत और व्यवहार से भी लोगों के दिल जीतते हैं। उनके अनुभव यह साबित करते हैं कि बॉलीवुड की चमक-दमक के पीछे कलाकारों की मेहनत, अनुशासन और दिल की गहराई छिपी होती है।