Get App

Piloo Vidyarthi: तलाक के बाद भी पति का सरनेम यूज कर रही हैं पीलू, एक्ट्रेस ने वजह का किया खुलासा

Piloo Vidyarthi: काजोल स्टारर ‘सरजमीन’ और वाणी कपूर की सीरीज ‘मंडाला मर्डर्स’ हाल में ही रिलीज हुई हैं। इनमें दिग्गज एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी के अलग-अलग किरदार देखने को मिले हैं। पीलू वेटरन एक्टर आशीर्ष विद्यार्थी की एक्स वाइफ हैं, जो तलाक के बाद भी एक्टर का सरनेम यूज कर रही हैं। उन्होंने इसके पीछे की वजह का खुलासा किया है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Aug 03, 2025 पर 12:46 PM
Piloo Vidyarthi: तलाक के बाद भी पति का सरनेम यूज कर रही हैं पीलू, एक्ट्रेस ने वजह का किया खुलासा

Piloo Vidyarthi: 2023 में 61 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने असम की फैशन एंटरप्रेन्योर रूपाली बरुआ से शादी करके हंगामा खड़ा कर दिया था। हर तरफ उनके चर्चे थे। आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के वो खूंखार खलनायक बन फेमस हुए हैं, जिन्हें कई फिल्मों में गुंडे के किरदार में देखा होगा। 61 साल की उम्र में दोबारा शादी करने के बाद आशीष रियल लाइफ में भी लोगों की नजर में विलेन बन गए। सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में कई तरह की बातें करने लगे थे, लेकिन दोबारा शादी और 22 साल के रिश्ते के टूटने के बाद उनकी एक्स-वाइफ पीलू विद्यार्थी टूट गई थीं। यहां तक कि पति से अलग होने के बाद भी उन्होंने अपने एक्स-हस्बैंड का सरनेम भी नहीं छोड़ा। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है।

एक्ट्रेस पीलू विद्यार्थी ने न्यूज18 शोशा के साथ खुलकर अपनी लाइफ के बारे में बात की है। उन्होंने बताया कि आखिर क्यों उन्होंने पति से तलाक होने के बाद भी उनका सरनेम ‘विद्यार्थी’ अभी तक नहीं छोड़ा है। इसके साथ ही दिग्गज एक्ट्रेस ने अपनी 22 साल की शादी और फिर अलग होने के अपने फैसले को लेकर भी कई खुलासे किए। उन्होंने कहा कि वो फिर से प्यार करने में डरेंगी नहीं।

जब पीलू से सवाल किया कि वो अब भी ‘विद्यार्थी’ सरनेम क्यों यूज कर रही हैं, तो उन्होंने बड़ी सादगी से दिल की बात बताई। एक्ट्रेस ने कहा कि ‘हमारे देश में नाम बदलना आसान काम नहीं है। आधार कार्ड का पता बदलवाने में ही मैं परेशान हो गई हूं। अगर दोबारा शादी करूंगी तो नाम बदलना थोड़ा आसान हो सकता है। वैसे भी इस नाम से मेरी लाइफ की एक कहानी जुड़ी है। सरनेम बदलने की मुझे कोई मजबूरी नहीं दिखती। न दिक्कत है और न आशीष को इससे दिक्कत हैं।’

आशीष की दूसरी पत्नी रूपाली को लेकर भी पीलू ने बिना हिचकिचाते हुए बात की है। उन्होंने कहा कि रूपाली अब भी अपना नाम बरुआ लिखती हैं, मैं विद्यार्थी लिखती हूं। इसमें किसी को कोई परेशानी नहीं है। वो भी बहुत अच्छे स्वभाव की हैं। पीलू ने शादियों और रिश्तों पर अपनी सोच बताते हुए कहा, ‘आजकल की कई शादियां सिर्फ दिखावे के लिए की जाती हैं। मैंने और आशीष ने समझदारी दिखाते हुए तलाक का फैसला लिया था। क्योंकि हम दोनों अलग अलग तरह के इंसान हैं। फिलहाल एक्ट्रेस का अभी कोई दोबारा शादी करने का इरादा नहीं है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें