Piloo Vidyarthi: 2023 में 61 साल के एक्टर आशीष विद्यार्थी ने असम की फैशन एंटरप्रेन्योर रूपाली बरुआ से शादी करके हंगामा खड़ा कर दिया था। हर तरफ उनके चर्चे थे। आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड के वो खूंखार खलनायक बन फेमस हुए हैं, जिन्हें कई फिल्मों में गुंडे के किरदार में देखा होगा। 61 साल की उम्र में दोबारा शादी करने के बाद आशीष रियल लाइफ में भी लोगों की नजर में विलेन बन गए। सोशल मीडिया पर लोग उनके बारे में कई तरह की बातें करने लगे थे, लेकिन दोबारा शादी और 22 साल के रिश्ते के टूटने के बाद उनकी एक्स-वाइफ पीलू विद्यार्थी टूट गई थीं। यहां तक कि पति से अलग होने के बाद भी उन्होंने अपने एक्स-हस्बैंड का सरनेम भी नहीं छोड़ा। हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके पीछे की वजह बताई है।