Credit Cards

Thama: इंसानियत की आखिरी उम्मीद बन 'थामा' में गदर मचाएंगे Ayushmann Khurrana, ताड़का बनीं Rashmika Mandanna

Thama: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना स्टारर 'थामा' से लीड एक्टर्स का किरदार रिवील कर दिया गया है। फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज एक्टर भी नजर आने वाले हैं। स्त्री और भेड़िया से भी खौफनाक होने वाली है ये कहानी...

अपडेटेड Aug 18, 2025 पर 5:09 PM
Story continues below Advertisement
'थामा' से लीड एक्टर्स के किरदार रिवील किए गए

Thama: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ को लेकर काफी दिनों से हो मार्केट में बज बना हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म का पहला लुक रिवील किया गया था। वहीं अब स्टार्स का लुक भी आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के जरिए मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में थामा की डरावनी एंट्री होने वाली है। फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका। फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज एक्टर भी नजर आने वाले हैं।

आयुष्मान खुराना से लेकर रशिमका मंदाना ने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर रिवील किया है। वहीं मैकडॉक ने चारों कलाकार के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। वहीं अब लुक सामने आने से ये उत्साह डबल हो गया है। वहीं 19 अगस्त को फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जाने वाला है।

आयुष्मान खुराना के लुक सबसे पहले बात करते हैं। पोस्टर में वह काफी सीरियस लुक देते नजर आ रहे हैं। वहीं नीचे कुछ उनके एक्शन सीन दिख रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- प्रजेंट है आलोक...इंसानियत की आखिरी उम्मीद। वहीं रश्मिका मंदाना के किरदार का नाम है ताड़का-रोशनी की एक ही पहली किरण। पोस्टर में रश्मिका ग्रीन गाउन में एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।


वहीं नवाज का लुक लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षक लग रहा है। पोस्टर में वह लंबे बालों में खोफनाक हंसी हंसते दिख रहे हैं। उन्होंने बाजूबंद पहने हैं और रेड कपड़े में लिपटे हैं। पीछे शैतान के देवता दिख रहे हैं। उनके किरदार का नाम है यक्षासन- अंधेरे का बादशाह। वहीं परेश रावल का लुक एक आम आदमी का है, जो शर्ट और स्वेटर पहने टेंशन में दिख रहा है। एक्टर के किरदार का नाम है मिस्टर राम बजाज गोयल-जो हनमेशा कॉमेडी में ट्रेजडी ढूंढते हैं।

बीते दिनों ‘थामा’ का फर्स्ट लुक एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी मैडॉक फिल्म से लेकर पूरी स्टार कास्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था। फिल्म के वीडियो में एक खतरनाक भूत की झलक दिखाई दे रही है। ये ‘स्त्री’ के सरकटा और वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ से भी ज्यादा खौफनाक दिख रहा है। इसे देखकर यूजर्स भी सहम गए हैं और कमेंट सेक्शन में अलग-अलग रिएक्शन दिए जा रहे हैं। इस वीडियो ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है।

इसे शेयर करते हुए नवाज ने इंस्टाग्राम पर लिखा था कि स्वतंत्रता दिवस स्पेशल... नंबर 1 हिंदी फिल्म ‘स्त्री 2’ को आज 1 साल हो गया है। इस मौके पर, दिनेश विजान THAMA के साथ मैडॉक हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स को बढ़ा रहे हैं। THAMA की दुनिया मंगलवार, 19 अगस्त को सर्वशक्तिशाली खलनायक की पहली झलक पेश करेगी, जो डर को नई परिभाषा रचेगी।

नवाज ने इस पोस्ट में फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान किया था। कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि, ‘ये फिल्म इस दिवाली 2025 में सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है।. तैयार हो जाइए, यह अध्याय एक प्रेम कहानी का है, जो आपने पहले कभी नहीं देखा होगा, उससे कहीं ज़्यादा रोमांचक और ख़तरनाक होने वाला है..’

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।