Thama: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ को लेकर काफी दिनों से हो मार्केट में बज बना हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म का पहला लुक रिवील किया गया था। वहीं अब स्टार्स का लुक भी आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के जरिए मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में थामा की डरावनी एंट्री होने वाली है। फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका। फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज एक्टर भी नजर आने वाले हैं।