Get App

Thama: इंसानियत की आखिरी उम्मीद बन 'थामा' में गदर मचाएंगे Ayushmann Khurrana, ताड़का बनीं Rashmika Mandanna

Thama: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना स्टारर 'थामा' से लीड एक्टर्स का किरदार रिवील कर दिया गया है। फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज एक्टर भी नजर आने वाले हैं। स्त्री और भेड़िया से भी खौफनाक होने वाली है ये कहानी...

Manushri Bajpaiअपडेटेड Aug 18, 2025 पर 5:09 PM
Thama: इंसानियत की आखिरी उम्मीद बन 'थामा' में गदर मचाएंगे Ayushmann Khurrana, ताड़का बनीं Rashmika Mandanna
'थामा' से लीड एक्टर्स के किरदार रिवील किए गए

Thama: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ को लेकर काफी दिनों से हो मार्केट में बज बना हुआ है। स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर फिल्म का पहला लुक रिवील किया गया था। वहीं अब स्टार्स का लुक भी आउट कर दिया गया है। इस फिल्म के जरिए मैडॉक फिल्म्स के हॉरर यूनिवर्स में थामा की डरावनी एंट्री होने वाली है। फर्स्ट लुक के साथ फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान हो चुका। फिल्म में परेश रावल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी जैसे दिग्गज एक्टर भी नजर आने वाले हैं।

आयुष्मान खुराना से लेकर रशिमका मंदाना ने अपने लुक को इंस्टाग्राम पर रिवील किया है। वहीं मैकडॉक ने चारों कलाकार के लुक को सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म को लेकर फैंस में काफी उत्साह है। वहीं अब लुक सामने आने से ये उत्साह डबल हो गया है। वहीं 19 अगस्त को फिल्म का टीजर भी रिलीज किया जाने वाला है।

आयुष्मान खुराना के लुक सबसे पहले बात करते हैं। पोस्टर में वह काफी सीरियस लुक देते नजर आ रहे हैं। वहीं नीचे कुछ उनके एक्शन सीन दिख रहे हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- प्रजेंट है आलोक...इंसानियत की आखिरी उम्मीद। वहीं रश्मिका मंदाना के किरदार का नाम है ताड़का-रोशनी की एक ही पहली किरण। पोस्टर में रश्मिका ग्रीन गाउन में एक्शन मोड में नजर आ रही हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें