They Called Him OG फिल्म हाल ही में रिलीज हुई है। पवन कल्याण इस फिल्म की सफलता से बेहद खुश हैं और इसका जश्न मना रहे हैं। हाल ही में पवन ने हैदराबाद के प्रसाद लैब्स ने इस फिल्म की प्राइवेट स्क्रीनिंग रखी थी जिसमें उनके अपने परिवार के बड़े सितारों ने शिरकत की। राम चरन तेजी और चिरंजीवी के शामिल होने से ये मौका एक तरह से फैमिली रीयूनियन बन गया। इस मौके पर वरुण तेज, साई दुर्गा तेज, सुरेखा कोनिडेला के साथ अकीरा नंदन और आध्या भी मौजूद रहे। स्क्रीनिंग की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आने के बाद, इस मेगा परिवार के किसी मौके पर एक साथ आने से सोशल मीडिया पर हलचल मच गई।