Get App

Rupee Vs Dollar: रुपए के उतार-चढ़ाव पर आरबीआई की पैनी नजर, मुद्रास्फीति अनुमान घटाने से रुपये में दिखी मजबूती

Rupee Vs Dollar: गवर्नर ने कहा कि RBI रुपये की हर मूवमेंट पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हालात के मुताबिक ज़रूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। उनका संदेश साफ है कि रुपया स्थिरता RBI की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि RBI का मकसद मुद्रा स्थिरता और निवेशक भरोसा कायम रखना है

MoneyControl Newsअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 11:18 AM
Rupee Vs Dollar: रुपए के उतार-चढ़ाव पर आरबीआई की पैनी नजर, मुद्रास्फीति अनुमान घटाने से रुपये में दिखी मजबूती
आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने रुपये की गिरावट पर बयान देते हुए कहा कि हाल के दिनों में भारतीय मुद्रा पर दबाव रहा है और इसमें उतार-चढ़ाव भी देखा गया है।

Rupee Vs Dollar:डॉलर के मुकाबले रुपये में बढ़ती कमजोरी पर आरबीआई की नजर बनी हुई। 1 अक्टूबर यानी आज आरबीआई पॉलिसी के ऐलान के साथ ही आरबीआई गर्वनर संजय मल्होत्रा ने रुपये की गिरावट पर बयान देते हुए कहा कि हाल के दिनों में भारतीय मुद्रा पर दबाव रहा है और इसमें उतार-चढ़ाव भी देखा गया है। “हम रुपये पर कड़ी नजर रख रहे हैं"।

गवर्नर ने कहा कि RBI रुपये की हर मूवमेंट पर बारीकी से नज़र रख रहा है और हालात के मुताबिक ज़रूरी कदम उठाने से पीछे नहीं हटेगा। उनका संदेश साफ है कि रुपया स्थिरता RBI की प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि RBI का मकसद मुद्रा स्थिरता और निवेशक भरोसा कायम रखना है।

बता दें कि भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के गवर्नर संजय मल्होत्रा ​​ने बुधवार को अगस्त में मुद्रास्फीति के अनुमान को संशोधित कर 2.6 फीसदी कर दिया, जबकि पहले अगस्त में मुद्रास्फीति दर 3.1 फीसदी रहने का अनुमान लगाया गया था। RBI गवर्नर ने कहा, "हाल के महीनों में समग्र मुद्रास्फीति का अनुमान काफ़ी हद तक अनुकूल हो गया है, मुख्य मुद्रास्फीति जून के 3.7% से घटाकर अगस्त में 3.1% और हाल ही में इसे और घटाकर 2.6% कर दिया गया है।"

आरबीआई एमपीसी ने वित्त वर्ष 27 की पहली तिमाही के लिए अपने पूर्वानुमान को भी पिछले 4.9% से घटाकर 4.5% कर दिया है। हालाँकि, यह केंद्रीय बैंक के 4% के लक्ष्य से ऊपर है। मल्होत्रा ​​ने कहा कि जोखिम समान रूप से संतुलित हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें