सोने की कीमत लगातार नए रिकॉर्ड बना रही है। 1 अक्टूबर को यह नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुकी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 535 रुपये उछलकर रिकॉर्ड 1,17,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। फरवरी में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट्स में लगातार 5वें कारोबारी सत्र में तेजी जारी रही और यह 617 रुपये या 0.52 प्रतिशत बढ़कर 1,19,055 रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया।