Get App

MSP Hike: सरकार ने दालों पर नेशनल मिशन का किया ऐलान, इन 7 रबी फसलों की MSP में की बढ़ोतरी

सरकार ने रबी फसलों के लिए MSP से जुड़ा फैसला भी लिया है। जिसपर 84,263 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कैबिनेट ने 6 रबी फसलों के लिए कमिशन ऑफ एग्रीकल्चरल कॉस्ट्स एंड प्राइसेज यानी CACP के प्रस्ताव को मंजूरी दी है

Edited By: Sujata Yadavअपडेटेड Oct 01, 2025 पर 5:04 PM
MSP Hike: सरकार ने दालों पर नेशनल मिशन का किया ऐलान, इन 7 रबी फसलों की MSP में की बढ़ोतरी
सरकार ने दाल का उत्पादन बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भरता मिशन का ऐलान किया है, जिसके लिए 11,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी गई है।

सरकार ने दाल का उत्पादन बढ़ाने के लिए आत्मनिर्भरता मिशन का ऐलान किया है, जिसके लिए 11,000 करोड़ रुपये के पैकेज को मंजूरी दी गई है। यह पैकेज 6 साल के लिए होगा। इस फंड का इस्तेमाल देश में दलहन की खेती को बढ़ावा देने और दालों के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने के लिए किया जाएगा।

इसके अलावा पीएम आशा गारंटी योजना के तहत MSP दालों की सरकारी खरीद के लिए लिमिट को भी 45,000 करोड़ से बढ़ाकर 60,000 करोड़ रुपये करने का फैसला लिया है।

वहीं सरकार ने रबी फसलों के लिए MSP से जुड़ा फैसला भी लिया है। जिसपर 84,263 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। कैबिनेट ने 6 रबी फसलों के लिए कमिशन ऑफ एग्रीकल्चरल कॉस्ट्स एंड प्राइसेज यानी CACP के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। इसके तहत गेहूं, बाजरा, चना, मसूर दाल, तिलहन और सुर्यमुखी के लिए MSP पर सरकारी खरीद का फैसला लिया है।

सरकार ने इन फसलों के लिए 2026-27 के दौरान खर्च से करीब 50% ऊपर MSP तय किया है। RMS 2026-27 के दौरान सरकार करीब 297 लाख मिट्रिक टन अनाज की खरीदारी करेगी। किसानों को इसके लिए 84,263 करोड़ रुपये चुकाए जाएंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें