आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की थम्मा अब थिएटर्स से निकलकर आपके घर आ गई। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की ये लेटेस्ट फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर आज से स्ट्रीम हो रही है। 187 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाने वाली ये सुपरनैचुरल हॉरर-कॉमेडी दिवाली पर सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी।
फिल्म की कहानी
थम्मा एक अनोखी हॉरर कॉमेडी है, जिसमें वैम्पायर की दुनिया को मजाकिया अंदाज में पेश किया गया है। आयुष्मान खुराना ने इसमें एक इतिहासकार 'आलोक' का किरदार निभाया है, जो गलती से प्राचीन वैम्पायर राजा ‘यक्षासन’ को जगा देता है। इस किरदार को नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ने निभाया है, जिनकी गहरी अदाकारी ने फिल्म को और भी डरावना और मजेदार बना दिया। वहीं रश्मिका मंदाना ने रहस्यमयी वैम्पायर ताड़का का किरदार निभाया है, जो कहानी में रोमांस और रहस्य दोनों जोड़ती है। परेश रावल, फैसल मलिक के साथ वरुण धवन, अभिषेक बनर्जी, नोरा फतेही और मलाइका अरोरा के स्पेशल अपीयरेंस ने मजा दोगुना कर दिया।
बॉक्स ऑफिस पर सफलता
फिल्म ने ₹187 करोड़ की कमाई कर शानदार रिकॉर्ड बनाया। दीवाली के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को सीट से बांधे रखा। कॉमेडी, रोमांस और हॉरर का ऐसा मिश्रण लंबे समय बाद देखने को मिला। यही वजह रही कि सोशल मीडिया पर थम्मा की खूब चर्चा हुई और इसे “हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स” का सबसे मजेदार चैप्टर बताया गया।
क्यों देखें घर बैठे?
आयुष्मान बोले, "थम्मा सुपरनैचुरल, हॉरर, ह्यूमर, रोमांस और लव स्टोरी का अनोखा मेल है... स्क्रिप्ट सुनते ही एक्साइटेड हो गया। प्राइम पर ग्लोबल ऑडियंस तक पहुंचेगी।" रश्मिका ने कहा, "पहली बार सुपरनैचुरल कॉमेडी, स्केल और कैरेक्टर कमाल के। दुनिया भर के फैंस एंजॉय करेंगे।" दिनेश विजान और अमर कौशिक की प्रोडक्शन में यह फिल्म बनी है।
ओटीटी पर नई शुरुआत
अब यह फिल्म 16 दिसंबर यानी आज से एमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। इसका मतलब है कि जो दर्शक सिनेमाघरों में इसे मिस कर गए थे, वे अब घर बैठे इस ब्लॉकबस्टर का मजा ले सकते हैं। खास बात यह है कि फिल्म को भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के 200 से ज्यादा देशों में रिलीज किया गया है।
स्त्री, मुनज्या, भेड़िया के बाद थम्मा हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स को नई ऊंचाई देती है। यह वैम्पायर की स्टोरी हंसी-डर के साथ इमोशनल ट्विस्ट लाती है। फैमिली के साथ पॉपकॉर्न लेकर देखने लायक है यह फिल्म क्योंकि थिएटर मिस करने वालों का इंतजार अब खत्म हो गया है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।