Get App

Bhool Chuk Maaf Movie Review: 'टाइम लूप' में फंसे राजकुमार राव कैसे आएंगे बाहर, जानें कैसी है 'भूल चूक माफ'?

Bhool Chuk Maaf Movie Review: 'भूल चूक माफ' बनारस की बैकग्राउंड पर बनी यह कहानी रंजन तिवारी नाम के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे राजकुमार राव ने निभाया है। रंजन तिवारी की लव स्टोरी तमाम मुश्किलों के बाद शादी तक पहुंचती है, लेकिन तभी उसकी जिंदगी एक अजीब मोड़ ले लेती है। फिल्म में वह अपनी ही हल्दी के दिन एक अजीब टाइम लूप में फंस जाता है

Edited By: Ankita Pandeyअपडेटेड May 23, 2025 पर 4:09 PM
Bhool Chuk Maaf Movie Review: 'टाइम लूप' में फंसे राजकुमार राव कैसे आएंगे बाहर, जानें कैसी है 'भूल चूक माफ'?
Bhool Chuk Maaf Review: फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी ने शानदार एंक्टिग किया है

Bhool Chuk Maaf Movie Review: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म 'भूल चूक माफ' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'भूल चूक माफ' एक मजेदार कॉमेडी फिल्म है जिसमें साइंस-फिक्शन मजेदार मेल है। दर्शकों को पिछले काफी समय से इस फिल्म के रिलीज का इंतजार था। इस फिल्म में राजकुमार राव एक छोटे शहर के आम इंसान का किरदार में नजर आए है, जो आम लोगों से जुड़ा हुआ लगता है। इस बार राजकुमार राव दर्शकों को एक मजेदार और दिलचस्प सफर पर ले जाते हैं।

राजकुमार की खासियत यही है कि वो अपने कैरेक्टर को इस तरह से निभाते हैं कि वह सिर्फ एक रोल नहीं लगता, बल्कि हमें अपना सा लगता है। फिल्म 'भूल चूक माफ' में पहली बार राजकुमार राव और वामिका गब्बी एक साथ नजर आए है।

कैसी है फिल्म की कहानी

बनारस की बैकग्राउंड पर बनी 'भूल चूक माफ' की कहानी राजकुमार राव के किरदार रंजन तिवारी के इर्द-गिर्द घूमती है। रंजन तिवारी की लव स्टोरी तमाम मुश्किलों के बाद शादी तक पहुंचती है, लेकिन तभी उसकी जिंदगी एक अजीब मोड़ ले लेती है। फिल्म में वह अपनी ही हल्दी के दिन एक अजीब टाइम लूप में फंस जाता है और वही दिन बार-बार जीने को मजबूर हो जाता है और उसकी जिंदगी एक ही दिन पर अटक जाती है। उसके लिए समय जैसे थम सा जाता है और वो बार-बार उसी दिन को जीता रहता है, लेकिन अपनी शादी तक कभी पहुंच नहीं पाता।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें