Get App

Bigg Boss 18 controversies: किसी पर लगे गंभीर आरोप तो किसी ने की मारपीट, जब बिग बॉस के घर हुआ जमकर हंगामा

Bigg Boss 18 controversies: बिग बॉस 19 कल यानी 24 अगस्त से दस्तक देने वाला है। शो में कई नामी लोग नजर आएंगे। लेकिन इससे पहले आपको सीजन 18 के उन हंगामों की याद दिलाते हैं, जिन्होंने शो को यादगार बनाया।

Moneycontrol Hindi News
अपडेटेड Aug 23, 2025 पर 11:41
Bigg Boss 18 controversies: किसी पर लगे गंभीर आरोप तो किसी ने की मारपीट, जब बिग बॉस के घर हुआ जमकर हंगामा

सबसे पहले बात करते हैं कशिश कपूर की, जिन्होंने अविनाश मिश्रा पर वूमेनाइजर होने का आरोप लगाया। इसे लेकर सलमान खान ने भी कशिश की क्लास लगाई थी।

अविनाश मिश्रा और चाहते पांडे के बीच भी झगड़ा देखने को मिला था। एक्टर ने गुस्से में आकर कई भद्दे कमेंट किए थे। इसे लेकर चाहत की मां ने भी अविनाश को खूब खरी खोटी सुनाई थी।

घर में सलमान ने ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते पर जब सवाल किए थे तो ये भी बड़ा मुद्दा बना था। इसको लेकर बिग बॉस के घर और बाहर वालों के बीच काफी बातें की गई थीं।

रजत दलाल और अविनाश मिश्रा के बीच लड़ाई ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी थी। ये लड़ाई हाथापाई तक पहुंच गई थी। वहीं, रजत दलाल ने अविनाश को घर से देखने तक की धमकी दे डाली थी।

घर में एलिस और अविनाश के रिश्ते पर भी सवाल खड़ा किए गए थे। एलिस का बॉयफ्रेंड होते हुए भी वे अविनाश के साथ गले लगकर शो में सोती दिखी थीं।

खबरों की मानें तो बिग बॉस के घर में आई मीडिया के सवालों के बाद करणवीर को लेकर चर्चा थी कि बिग बॉस के मेकर्स में उनका कोई दोस्त है, जिसके कारण उनकी कोई आर्मी शो में वोट्स में सपोर्ट कर रही है।

बिग बॉस 18 में दिग्विजय राठी और अविनाश मिश्रा के बीच काफी हंगामा देखने को मिला था। शो में उनकी लड़ाई को लेकर काफी घर में विवाद हुए थे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें