Get App

Upcoming IPO: ये 7 कंपनियां जल्द लाएंगी आईपीओ, SEBI से मिली मंजूरी; जानिए पूरी डिटेल

Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 7 कंपनियों को IPO लॉन्च करने की मंजूरी दी है। इसमें Shadowfax, Rayzon Solar, ARCIL, Safex Chemicals, PNGS Reva, Aggcon और Sudeep Pharma शामिल हैं। सभी शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होंगे। जानिए डिटेल।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Oct 22, 2025 पर 11:12 PM
Upcoming IPO: ये 7 कंपनियां जल्द लाएंगी आईपीओ, SEBI से मिली मंजूरी; जानिए पूरी डिटेल
Shadowfax Technologies ने जुलाई में प्री-फाइलिंग रूट से IPO के लिए आवेदन किया था।

Upcoming IPO: मार्केट रेगुलेटर SEBI ने 7 कंपनियों को इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) लाने की मंजूरी दे दी है। इनमें लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर Shadowfax Technologies, गुजरात की Rayzon Solar, ARCIL और चार अन्य कंपनियां हैं, जिन्हें SEBI से IPO के माध्यम से फंड जुटाने की मंजूरी मिल गई है।

PNGS Reva Diamond Jewellery, Sudeep Pharma, Safex Chemicals और Aggcon Equipments International Ltd को भी यह मंजूरी मिली है। ये कंपनियां जून से अगस्त 2025 के बीच SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर जमा कर चुकी थीं और अक्टूबर में रेगुलेटर का ऑब्जर्वेशन मिला। SEBI का ऑब्जर्वेशन IPO लॉन्च करने के लिए मंजूरी के बराबर मानी जाती हैं। इन सभी कंपनियों के शेयर BSE और NSE पर लिस्ट होने का प्रस्ताव है।

Shadowfax Technologies का IPO

Shadowfax Technologies ने जुलाई में प्री-फाइलिंग रूट से IPO के लिए आवेदन किया था। इसकी रकम लगभग ₹2,000-2,500 करोड़ हो सकती है। IPO में नए शेयरों का इश्यू और मौजूदा शेयरहोल्डर्स का OFS दोनों शामिल हैं। नई रकम का इस्तेमाल कंपनी की क्षमता बढ़ाने, ग्रोथ बढ़ाने और नेटवर्क बिजनेस में निवेश के लिए किया जाएगा।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें